चौधरी चरण सिंह पी.जी. कॉलेज इटावा ने विश्वविद्यालय में आयोजित एन.एस.एस समीक्षा बैठक में की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत 05 Aug 2025
छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर में आयोजित NSS समीक्षा बैठक में प्रतिभागिता और चौधरी चरण सिंह पी.जी. कॉलेज हैवरा इटावा की एन एस एस इकाई के विगत सत्र के कार्यों , उपलब्धियों , अवॉर्ड्स इत्यादि का प्रेजेंटेशन करने के अवसर मिला । इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति जी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्रीय निदेशक श्री Samardeep Saxena जी, राज्य संपर्क अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना उच्च शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश डॉ मंजू सिंह जी , समन्वयक डॉ Shyam Mishra ji , युवा अधिकारी श्री राजेश तिवारी जी एवं विश्वविद्यालय के विभिन्न महाविद्यालयों के कार्यक्रम अधिकारी उपस्थित रहे ।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय परिसर स्थित महादेव मंदिर प्रांगण में सावन के सोमवार के पावन दिन में क्षेत्रीय निदेशक महोदय के साथ "एक पेड़ मां के नाम" रोपित करने के अवसर भी मिला ।
इस समीक्षा बैठक में जनपद इटावा सभी इकाइयों का प्रतिनिधित्व रहा । जिसमें चौ चरण सिंह पीजी कॉलेज हैवरा इटावा से मैं डॉ नीरज कुमार , डॉ मनोज यादव जनता कॉलेज बकेवर , डॉ मुरली कुमार के के कॉलेज इटावा , डॉ धर्मेंद्र कुमार चौधरी सुघर सिंह कॉलेज इटावा, एवं डॉ उदयवीर सिंह तिरुपति बालाजी महाविद्यालय इटावा ने प्रतिभाग करते हुए अपनी अपनी इकाई के कार्यों को प्रस्तुत किया ।
धन्यवाद
डॉ नीरज कुमार
जिला नोडल अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना
जनपद इटावा
If website seems slow to load, please clear your browser cookies and refresh page.