चौधरी चरण सिंह पी.जी. कॉलेज हेबरा इटावा – सात दिवसीय विशेष शिविर 6th दिवस 05/03/2025
*सात दिवसीय विशेष शिविर* *षष्ठम दिवस 05/03/2025* *चौधरी चरण सिंह पीजी कॉलेज हेबरा इटावा* *स्थल* --- उच्च प्राथमिक विद्यालय वैदपुरा सैफई इटावा एवं वैदपुरा ग्राम । *अतिथि* --- प्रो फतेह बहादुर सिंह यादव उप प्राचार्य , डॉ आदित्य यादव विभागाध्यक्ष समाजशास्त्र विभाग चौधरी चरण सिंह पीजी कॉलेज हेबरा इटावा , विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाएं। दिनांक 28 फरवरी 2025 से 06 मार्च 2025 तक राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई चौधरी चरण सिंह पीजी कॉलेज हेबरा इटावा का 7 दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन अधिग्रहीत *ग्राम वैदपुरा* तहसील सैफई इटावा में किया जा रहा है । जिसका *षष्ठम दिवस* का विवरण निम्नवत है --- *प्रातःकालीन सत्र* सात दिवसीय विशेष शिविर के षष्ठम दिवस का शुभारम्भ शिविर स्थल की सफाई के साथ हुआ । इसके उपरांत स्वयंसेवक उमेश निषाद एवं नितिन सिंह ने आज के योग सत्र का समन्वय किया । इस दौरान बैलेंसिंग अनुलोम विलोम , भुजंगासन , धनुरासन , हलासन , के साथ ध्यान और प्राणायाम करवाया । इसके साथ ही सरस्वती वंदना का गायन अंजली , शिवी , लक्ष्मी, छवि , सौम्या द्वारा किया गया । *स्वल्पाहार ब्रेक* इसके उपरांत नाश्ता हेतु ब्रेक दिया गया जिसमें सभी को चाय , नमकीन बिस्कुट, पोहा परोसे गए । *प्रतियोगिताएं* *प्रोजेक्ट कार्य के अंतर्गत पोस्टर प्रतियोगियों का आयोजन किया गया ,जिसका विषय विकसित भारत और पर्यावरण संरक्षण* था । जिसमें सभी स्वयंसेवकों ने बढ़चढकर प्रतिभाग किया । इनके जजमेंट हेतु आज विद्यालय के शिक्षक श्रीमती वंदना सिंह , श्री दिनेश सिंह , श्रीमती पूजा यादव , ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और विजेताओं को घोषित किया । *लंच ब्रेक* आज लंच ब्रेक दोपहर 1.00 बजे हुआ जिसमें सभी छात्र छात्राओं को खाद्य कमेटी द्वारा विद्यालय की रसोई में स्वयंसेवकों के द्वारा बना खाना परोसा गया जिसमें पूड़ी , सब्जी, रायता , चावल , परोसा गया । भोजन के पूर्व सभी ने भोजनमंत्र को बोलकर भगवान का आवाहन करके भोजन ग्रहण किया । *अकादमिक सत्र* आज अकादमिक सत्र का प्रारम्भ एन एस एस लक्ष्य गीत उठे समाज के लिए उठे उठे से हुआ । आज अकादमिक सत्र की *मुख्य अतिथि और प्रमुख वक्ता प्रो फतेह बहादुर सिंह यादव उप प्राचार्य एवं विशिष्ट वक्ता के रूप में डॉ आदित्य यादव विभागाध्यक्ष समाजशास्त्र विभाग चौधरी चरण सिंह पीजी कॉलेज हेबरा इटावा पधारे* । उनका स्वागत कार्यक्रम अधिकारी सहित स्वयस्वकों द्वारा अंगवस्त्र और मोमेंटो देकर किया गया । वक्ताओं ने अपने विचार *विकसित भारत में युवाओं की भूमिका विषय* पर अपने विचार रखे । कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम अधिकारी डॉ नीरज कुमार द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया । *खेल गतिविधियां* अकादमिक सत्र के उपरांत ग्रामीण भूले बिसरे गेम्स का आयोजन किया गया । जिसमें लड़कों द्वारा कबड्डी , वन टिप वन हैंड खेला गया । तथा लड़कियो द्वारा *खो खो खेल* का आयोजन किया गया । छोटे बच्चों के लिए म्यूजिकल गेम्स का आयोजन किया गया । *सांस्कृतिक कार्यक्रम सत्र* षष्ठम दिवस के सांस्कृतिक सत्र की थीम आज पुनः एकबार फिर से *एक भारत श्रेष्ठ भारत* रही । इसके अंतर्गत छात्र छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी । जिनमें इटावा की होली का फाग गायन , और कब्बाली की प्रस्तुतियां मुख्य रहीं । सभी कार्यक्रमों ने अतिथियों का मन मोह लिया । धन्यवाद डॉ नीरज कुमार कार्यक्रम अधिकारी चौधरी चरण सिंह पीजी कॉलेज हेबरा इटावा