चौधरी चरण सिंह पी जी कॉलेज इटावा के स्वयंसेवकों ने लिया मतदाता जागरूकता पदयात्रा में भाग 25/01/2026
मतदाता जागरूकता पद यात्रा
25/01/2026
16वें मतदाता दिवस के अवसर पर आज जनपद इटावा में भारत सरकार के युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय के राष्ट्रीय सेवा योजना और माई भारत केंद्र तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में मतदाता जागरूकता पद यात्रा का आयोजन किया गया । यह यात्रा राजकीय इंटर कॉलेज इटावा से प्रारंभ हुई जहां नगर मजिस्ट्रेट ने हरी झंडी दिखाकर स्वयंसेवकों को रवाना किया । इस पद यात्रा में जिला युवा अधिकारी माई भारत सुश्री सोनिका चंद्रा, एन एस एस जिला नोडल अधिकारी एवं चौधरी चरण सिंह पीजी कॉलेज हैवरा इटावा के कार्यक्रम अधिकारी डॉ नीरज कुमार , चौधरी सुघर सिंह महाविद्यालय जसवंत नगर के कार्यक्रम अधिकारी डॉ धर्मेंद्र कुमार , तिरुपति बालाजी महाविद्यालय छिमारा के कार्यक्रम अधिकारी डॉ कुंवर उदय प्रताप सिंह , पूर्व कार्यक्रम अधिकारी डॉ पुनीत मिश्रा ने अपने अपने स्वयंसेवकों के साथ प्रतिभाग किया । इस पद यात्रा में जनपद के सभी एन एस एस महाविद्यालयों के 200 से अधिक एन एस एस स्वयंसेवकों ने प्रतिभाग किया । पदयात्रा शास्त्री चौराहा , ईदगाह तिराहा , एस एस पी चौराह होते हुए स्वामी विवेकानंद स्मारक स्थल पर समाप्त हुई । पूरे यात्रा मार्ग में स्वयंसेवकों ने मतदाता जागरूकता, सूचितापूर्ण मतदान और नवीन वोट पंजीकरण से संबंधित नारों से वातावरण को गुंजायमान कर दिया । स्वामी विवेकानंद स्मारक पर डॉ नीरज कुमार ने सभी उपस्थित स्वयंसेवकों , आम जनमानस , पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों को मतदाता शपथ दिलाई । कार्यक्रम के समापन पर माई भारत केंद्र इटावा द्वारा सभी को स्वल्पाहार और प्रतिभागिता प्रमाणपत्र वितरित किए गए ।
धन्यवाद
डॉ नीरज कुमार
कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना चौधरी चरण सिंह पीजी कॉलेज हैवरा इटावा
एवं
जिला नोडल अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना इटावा
If website seems slow to load, please clear your browser cookies and refresh page.