चौधरी चरण सिंह पी जी कॉलेज हैवरा इटावा के स्वयंसेवकों ने अधिग्रहीत ग्राम में आयोजित किया गांधी- शास्त्री जयंती एवं स्वच्छता ही सेवा 2025 समापन कार्यक्रम 02/10/2025
*गांधी- शास्त्री जयंती एवं स्वच्छता ही सेवा 2025 समापन कार्यक्रम* चौधरी चरण सिंह पी जी कॉलेज हैवरा सैफई इटावा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा विगत 17 सितंबर से चलाए जा रहे स्वच्छता ही सेवा 2025 कार्यक्रम का समापन आज गांधी जी की जयंती के अवसर पर अधिग्रहीत ग्राम वैदपुरा सैफई इटावा में हुआ । सर्वप्रथम छात्र छात्राएं प्रातः उच्च प्राथमिक विद्यालय वैदपुरा पहुंचकर ध्वजारोहण में प्रतिभाग करते हुए राष्ट्रपिता गांधी जी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्रों पर पुष्प श्रद्धांजलि अर्पित की । तत्पश्चात स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय परिसर में बृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया । इसके पश्चात गांव में स्थित श्री राम और भगवान भोले नाथ के मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान चलाए । इसके बाद मंदिर परिसर में भजन कार्यक्रम में सम्मिलित होने के बाद गांधी जी की विचारधारा और हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान विषय पर चर्चा परिचर्चा में प्रतिभाग किया । स्कूल के स्टाफ सहित ग्रामीण समाजसेवी इसमें सम्मिलित हुए । सभी छात्र छात्राओं ने ग्रामीण जनों से आग्रह किया कि आप संविधान को जाने समझे और अपने अधिकारों के साथ साथ अपने कर्तव्यों के पालन हेतु जागरूक रहें । इस अवसर पर एक महिला शसक्तीकरण के उद्देश्य से रैली का भी आयोजन किया गया । इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ नीरज कुमार के नेतृत्व में 62 स्वयंसेवको ने प्रतिभाग किया । धन्यवाद डॉ नीरज कुमार कार्यक्रम अधिकारी चौ चरण सिंह पीजी कॉलेज हैवरा इटावा