चौधरी चरण सिंह पीजी कॉलेज हेबरा इटावा में रक्तदान – महादान जागरूकता शिविर कार्यक्रम का आयोजन
*रक्तदान - महादान जागरूकता कार्यक्रम*
चौधरी चरण सिंह पीजी कॉलेज हेबरा इटावा में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी सैफई की ब्लडबैंक के सहयोग से रक्तदान जागरूकता शिविर कार्यक्रम का आयोजन आज 23/08/2024 को महाविद्यालय परिसर में किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य प्रो शैलेंद्र कुमार शर्मा द्वारा दीप प्रज्वलन करके किया गया । अपने उद्बोधन में उन्होंने सभी युवाओं से अधिकाधिक रक्तदान हेतु जागरूकता फैलाने का आग्रह किया गया । एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ नीरज कुमार ने इस अवसर पर सभी युवाओं को प्रेरित करते हुए टीम को आश्वाशन दिया कि आगामी एनएसएस स्थापना माह सितंबर में एक बृहद रक्तदान शिसविर का अयोजन महाविद्यालय परिसर में किया जाएगा । इस अवसर पर डॉक्टर्स की टीम द्वारा रक्तदान के महत्व पर विस्तार से चर्चा की गई । डॉ राम प्रकाश तिवारी ने बताया कि एक स्वस्थ पुरुष वर्ष में 3-4 बार रक्तदान कर सकता है। वही महिलाएं 2/3 बार रकदान कर सकतीं है। समाजसेवी और 92 बार रक्तदान कर चुके एस.कृष्ण कुमार ने बताया कि रक्तदान करने में कोई कमजोरी नही आती इसलिए प्रत्येक 3/4 महीने में सभी को एक बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए । श्री अवरार अहमद द्वारा रक्तदान के समय के तकनीकी पहलुओं पर प्रकाश डाला गया । इस अवसर पर ब्लड बैंक से आए श्री राकेश मीना जी द्वारा प्रश्न प्रहर को संचालित किया । जिसमें छात्र छात्राओं द्वारा रक्तदान से संबंधित पूछे गए सवालों का जवाब सभी विशेषज्ञों द्वारा दिया गया । रक्तदान से जुड़ी भ्रांतियों , भ्रमों और सामाजिक कुरीतियां और मान्यताओं पर विस्तार से चर्चा हुई । इस अवसर पर एनसीसी प्रभारी प्रो अजय यादव , डॉ सूरज सिंह , श्री राहुल यादव सहित एनएसएस स्वयंसेवक , एनसीसी कैडेट्स के साथ साथ विभिन्न विभागों के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे । कार्यक्रम का निर्देशन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ नीरज कुमार द्वारा किया गया ।
If website seems slow to load, please clear your browser cookies and refresh page.