चौधरी चरण सिंह पीजी कॉलेज ने चलाया फाइलेरिया जागरूकता अभियान
सर्वजन दवा सेवन, है अभियान का नारा,
10 अगस्त को याद रखो, है यह संकल्प हमारा।
5 दिन शेष हैं बस, दवा का सेवन करें,
फाइलेरिया को हराकर, स्वस्थ भारत गढ़ें।
मिलकर बढ़ाएं कदम, इस मिशन की ओर,
फाइलेरिया मुक्त भारत, हो सबका जोर।"
उपरोक्त नारों के साथ आज 05/08/2024 को चौधरी चरण सिंह पीजी कॉलेज हेबरा इटावा के एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा महाविद्यालय परिसर में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमे कार्यक्रम अधिकारी डॉ नीरज कुमार ने विस्तार पूर्वक फाइलेरिया फैलने के कारणों, उपचार , बचाव और अन्य सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई । इसके उपरांत जागरूकता रैली आसपास के गांव में गई जहा लोगों को 10 अगस्त से प्रारंभ हो रहे दवा वितरण एवं सेवन अभियान की जानकारी दी गई । सभी युवाओं और ग्रामीणों से अनिवार्य रूप से दवा खाने हेतु निवेदन किया गया । इस अवसर पर उप प्राचार्य प्रो फतेह बहादुर सिंह यादव ने सभी ग्रामीणों को जागरूक करते हुए लगातार 05 वर्षो तक दवा खाने का आग्रह किया ।
धन्यवाद
If website seems slow to load, please clear your browser cookies and refresh page.