चौधरी चरण सिंह पीजी कॉलेज हैवरा इटावा में मिशन शक्ति 5.0 वर्कशॉप का हुआ आयोजन 14/10/2025
*मिशन शक्ति 5.0* *एक दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन* चौ. चरण सिंह पीजी कॉलेज हैवरा इटावा में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में आज 14/10/2025 को मिशन शक्ति वर्कशॉप का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती बंदना और दीप प्रज्वलन के साथ हुई । प्रथम सत्र में Nss और बीसीए विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में पुलिस स्टेशन सैफई के थानाध्यक्ष और अन्य पुलिस स्टाफ के द्वारा महिला सशक्तिकरण और स्वावलंबन के उद्देश्य से आयोजित विभिन्न योजनाओं की जानकारी विस्तृत रूप से ppt के माध्यम से बताई गईं । द्वितीय सत्र में प्राचार्य प्रो शैलेंद्र कुमार शर्मा जी द्वारा महिलाओं के कानूनी अधिकारों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई । तृतीय सत्र में लॉ महाविद्यालय के प्राध्यापकों और पुलिस विभाग द्वारा साइबर सुरक्षा जैसे विषयों पर विस्तार से जानकारी दी गई । अंतिम सत्र में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ नीरज कुमार द्वारा विभिन्न हेल्पलाइन की जानकारी लड़कियों को दी गई । इसके साथ ही बीसीए विभागाध्यक्ष डॉ उमेश सिंह द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया । इसके साथ ही राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ । धन्यवाद डॉ नीरज कुमार कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना