चौधरी चरण सिंह पीजी कॉलेज इटावा के स्वयंसेवकों ने निकाली मिशन शक्ति जागरूकता रैली 02/10/25
मिशन शक्ति फेस 5 के अंतर्गत चौधरी चरण सिंह पीजी कॉलेज हैवरा इटावा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों द्वारा आज 02 oct को गांधी जयंती के अवसर पर अधिग्रहीत ग्राम वैदपुरा इटावा में स्वाबलंबी महिला सशक्त महिला विषयक संगोष्ठी के आयोजन के साथ जागरूकता रैली का आयोजन किया गया । यह रैली उच्च प्राथमिक विद्यालय वैदपुरा से निकलकर वैदपुरा बाजार होते हुए वैदपुरा गांव से होकर प्राचीन ऐतिहासिक राम - शिव मंदिर पर समाप्त हुई जहां समाजसेवी और पर्यावरण विद श्री अखिलेश तिवारी जी ने स्वयंसेवकों का स्वागत किया और इकाई द्वारा किए जा रहे महिला जागरूकता , स्वच्छता इत्यादि कार्यों की सराहना की । इस अवसर पर ग्रामीण महिलाओं , बच्चियों और नागरिकों का सहयोग मिला । कार्यक्रम में डॉ नीरज कुमार के नेतृत्व में 62 स्वयंसेवको ने प्रतिभाग किया । धन्यवाद डॉ नीरज कुमार कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना