चौधरी चरण सिंह पीजी कॉलेज हैवरा इटावा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने चलाया फाइलेरिया उन्मूलन जागरूकता एवं दवा सेवन अभियान
*फाइलेरिया उन्मूलन जागरूकता कार्यक्रम*
*राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई चौधरी चरण सिंह पीजी कॉलेज हैवरा इटावा* के स्वयंसेवकों द्वारा आज 25/08/2025 को महाविद्यालय में फाइलेरिया उन्मूलन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस अवसर पर कृषि संकाय और विज्ञान संकाय के छात्र छात्राओं हेतु फाइलेरिया उन्मूलन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ नीरज कुमार द्वारा छात्रों को बताया गया कि किस प्रकार फाइलेरिया फैलता है । फाइलेरिया के चक्र पर विस्तृत प्रकाश डाला गया । फाइलेरिया से होने वाले सामाजिक , शारीरिक , मनोवैज्ञानिक और आर्थिक नुकसानों से अवगत कराया गया ।
10 से 28 अगस्त के बीच में आयोजित होने वाले फाइलेरिया उन्मूलन दवा सेवन कार्यक्रम के माध्यम से सभी को दवा खाने हेतु प्रेरित किया गया । हाथी पांव समेत विभिन्न लिम्फेटिक और फाइलेरिया रोगों से छात्रों को अवगत करवाया गया ।
सभी को बचाव के लिए निम्न सुझाव बताए गए ....
1- मच्छरदानी का प्रयोग करें
2- पूरे बांह के कपड़े पहने
3- आसपास सफाई रखें ।
4- आसपास पानी एकत्रित न होने दें ।
कार्यक्रम के समापन पर सभी छात्रों ने शपथ ली कि वो न सिर्फ स्वयं दवा खायेंगे अपितु अपने परिवार और आसपड़ोस को भी प्रेरित करेंगे ।। साथ ही साथ अपने आसपास स्वच्छता रखेंगे और मच्छरों को पनपने नहीं देंगे ।
धन्यवाद
डॉ नीरज कुमार
एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी
चौ चरण सिंह पीजी कॉलेज हैवरा इटावा
जिला नोडल अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना इटावा
If website seems slow to load, please clear your browser cookies and refresh page.