चौधरी चरण सिंह पीजी कॉलेज हैवरा इटावा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने चलाया फाइलेरिया उन्मूलन जागरूकता एवं दवा सेवन अभियान
*फाइलेरिया उन्मूलन जागरूकता कार्यक्रम* *राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई चौधरी चरण सिंह पीजी कॉलेज हैवरा इटावा* के स्वयंसेवकों द्वारा आज 25/08/2025 को महाविद्यालय में फाइलेरिया उन्मूलन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस अवसर पर कृषि संकाय और विज्ञान संकाय के छात्र छात्राओं हेतु फाइलेरिया उन्मूलन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ नीरज कुमार द्वारा छात्रों को बताया गया कि किस प्रकार फाइलेरिया फैलता है । फाइलेरिया के चक्र पर विस्तृत प्रकाश डाला गया । फाइलेरिया से होने वाले सामाजिक , शारीरिक , मनोवैज्ञानिक और आर्थिक नुकसानों से अवगत कराया गया । 10 से 28 अगस्त के बीच में आयोजित होने वाले फाइलेरिया उन्मूलन दवा सेवन कार्यक्रम के माध्यम से सभी को दवा खाने हेतु प्रेरित किया गया । हाथी पांव समेत विभिन्न लिम्फेटिक और फाइलेरिया रोगों से छात्रों को अवगत करवाया गया । सभी को बचाव के लिए निम्न सुझाव बताए गए .... 1- मच्छरदानी का प्रयोग करें 2- पूरे बांह के कपड़े पहने 3- आसपास सफाई रखें । 4- आसपास पानी एकत्रित न होने दें । कार्यक्रम के समापन पर सभी छात्रों ने शपथ ली कि वो न सिर्फ स्वयं दवा खायेंगे अपितु अपने परिवार और आसपड़ोस को भी प्रेरित करेंगे ।। साथ ही साथ अपने आसपास स्वच्छता रखेंगे और मच्छरों को पनपने नहीं देंगे । धन्यवाद डॉ नीरज कुमार एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी चौ चरण सिंह पीजी कॉलेज हैवरा इटावा जिला नोडल अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना इटावा