चौधरी चरण सिंह पीजी कॉलेज हेबरा इटावा में मतदाता जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन
*चुनाव का पर्व - देश का गर्व अभियान*
युवा मतदाता जागरूकता संगोष्ठी
चौधरी चरण सिंह पीजी कॉलेज हेबरा इटावा में आज 24 अप्रैल 2024 को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में युवा मतदाता जागरूकता संगोष्ठी का अयोजन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो शैलेंद्र कुमार शर्मा ने सभी युवाओं से आग्रह किया कि मतदान के दिन सभी लोग अपना अपना वोट अनिवार्य रूप से देने जाए । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप प्राचार्य प्रो फतेह बहादुर सिंह यादव ने युवाओं से अपील की कि वे सभी लोग मतदान के इस पर्व में अपनी प्रतिभागिता सुनिश्चित करते हुए न सिर्फ अपना मत दे अपितु आसपास और परिवार के लोगों को भी शतप्रतिशत मतदान हेतु प्रेरित करें ।
कार्यक्रम के संयोजक और स्वीप समन्वयक इटावा डॉ. नीरज कुमार ने सभी युवाओं और छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए भारतीय चुनाव आयोग और मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश द्वारा किए जा रहे प्रयासों से अवगत करवाया । साथ ही साथ सभी से निवेदन किया कि डोर टू डोर कैंपेन चलाकर नए मतदाता पुनरीक्षण , नए मतदाता और महिला मतदाताओं को अपने मत का शत प्रतिशत उपयोग करने हेतु निवेदित और जागरूक करें ।
कार्यक्रम राष्ट्रगान के साथ संपन्न हुआ । छात्रों के परिणाम पोर्टल की घोषणा: Visit Here
धन्यवाद
डॉ. नीरज कुमार
चौ. चरण सिंह पी जी कॉलेज हेबरा इटावा
If website seems slow to load, please clear your browser cookies and refresh page.