चौधरी चरण सिंह पीजी कॉलेज हेबरा इटावा में सात दिवसीय विशेष शिविर का 4th दिवस 03/03/2025
*सात दिवसीय विशेष शिविर* *चतुर्थ दिवस 03/03/2025* *चौधरी चरण सिंह पीजी कॉलेज हेबरा इटावा* *स्थल* --- उच्च प्राथमिक विद्यालय वैदपुरा सैफई एवं प्राथमिक विद्यालय वैदपुरा , ग्राम । *अतिथि* --- ग्राम प्रधान , प्रधानाध्यापक श्री अनवार अहमद एवं वंदना , वी आर सी के अधिकारी एवं शिक्षक , विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाएं। दिनांक 28 फरवरी 2025 से 06 मार्च 2025 तक राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई चौधरी चरण सिंह पीजी कॉलेज हेबरा इटावा का 7 दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन अधिग्रहीत *ग्राम वैदपुरा* तहसील सैफई इटावा में किया जा रहा है । जिसका *चतुर्थ दिवस* का विवरण निम्नवत है --- *प्रातःकालीन सत्र* सात दिवसीय विशेष शिविर के चतुर्थ दिवस का शुभारम्भ शिविर स्थल की सफाई के साथ हुआ । इसके उपरांत स्वयंसेवक प्रशांत और उमेश निषाद ने आज के योग सत्र का समन्वय किया । इस दौरान विभिन्न स्ट्रेचिंग , सूर्यनमस्कार , भुजंगासन , के साथ ध्यान करवाया । इसके साथ ही सरस्वती वंदना और का गायन अंजली , शिवी , लक्ष्मी, छवि , सौम्या द्वारा किया गया । *प्रोजेक्ट कार्य/ सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग* *प्रोजेक्ट कार्य के अंतर्गत आज सेल्फ डिफेंस वर्कशॉप का आयोजन किया गया । इसमें श्री मुकेश कुमार सेल्फ डिफेंस ट्रेनर द्वारा विद्यालय प्रांगण में छात्राओं और बच्चों को आपात स्थिति में अपनी रक्षा कैसे की जाए इसके बारे में प्रयोगतम रूप से प्रशिक्षण दिया गया । विभिन्न टेक्नीक की मदद से किस प्रकार हमलावर को रोक जाए और अपनी रक्षा की जाए इसके बारे में विस्तार से ट्रेनिंग दी गई । साथ ही साथ 1090 पर सूचना देने , विभिन्न टूल्स का प्रयोग करने से संबंधित विस्तृत प्रशिक्षण प्राप्त हुआ । *स्वल्पाहार ब्रेक* इसके उपरांत नाश्ता हेतु ब्रेक दिया गया जिसमें सभी को केले के फल , नमकीन और बिस्कुट और किचेन में बने चाय और बिस्कुट परोसे गए । *लंच ब्रेक* आज लंच ब्रेक दोपहर 1.00 बजे हुआ जिसमें सभी छात्र छात्राओं को खाद्य कमेटी द्वारा विद्यालय की रसोई में स्वयंसेवकों द्वारा में बना खाना परोसा गया । भोजन के पूर्व सभी ने भोजनमंत्र को बोलकर भगवान का आवाहन करके भोजन ग्रहण किया । *अकादमिक सत्र* आज अकादमिक सत्र का प्रारम्भ एन एस एस लक्ष्य गीत उठे समाज के लिए उठे उठे से हुआ । इसका आयोजन प्राइमरी स्कूल वैदपुरा में किया गया । जिसका विषय था *युवाओं के लिए करियर काउंसलिंग* । जिसके मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान रहे और मुख्य वक्ता श्री अनवर अहमद थे । अनवर जी ने छात्र छात्राओं को करियर बनाने में , लक्ष्य निर्धारित करने और उसको पाने हेतु विभिन्न प्रकार से प्रोत्साहित किया साथ ही साथ 50 विभिन्न करियर ऑप्शंस के बारे में विस्तार से बताया जिससे छात्रों के मन में करियर को लेकर होने वाली शंकाओं का समाधान हुआ । इस अवसर पर ए आर पी श्री हरिओम सिंह , श्री आशुतोष शुक्ला , श्री विनोद गुप्ता जी ने भी संबोधित किया । ग्राम प्रधान ने अपने उद्बोधन में सभी बच्चों को जीवन में सफल होने हेतु आशीर्वाद दिया । अंत में कार्यक्रम अधिकारी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया । *आराम और खेल गतिविधियां* अकादमिक सत्र के उपरांत इंडिजनियस गेम्स का आयोजन किया गया । जिसमें लड़कों द्वारा कबड्डी , वन टिप वन हैंड खेला गया । तथा लड़कियो द्वारा *खो खो खेल* का आयोजन किया गया । छोटे बच्चों के लिए म्यूजिकल गेम्स का आयोजन किया गया । *सांस्कृतिक कार्यक्रम सत्र* चतुर्थ दिवस के सांस्कृतिक सत्र के अंतर्गत आज टीम कशिश द्वारा *सड़क सुरक्षा से संबंधित नुक्कड़ नाटक* प्रस्तुत किया गया । इसके साथ ही टीम मेघा द्वारा *स्वच्छता ही सेवा विषयक नृत्य नाटिका* प्रस्तुत की गई । इसके साथ ही स्कूली बच्चों ने *सोशल मीडिया के दुरुपयोग पर नाटक* प्रस्तुति किया गया । इसके उपरांत सभी को सायंकालीन नाश्ते में चाय और बिस्कुट परोसे गए जिसे फूड कमेटी के आज के सदस्य शिवम् , रमन सिंह ,शीलू यादव , मनी एवं , अवनीश द्वारा तैयार किया धन्यवाद डॉ नीरज कुमार कार्यक्रम अधिकारी चौधरी चरण सिंह पीजी कॉलेज हेबरा इटावा