चौधरी चरण सिंह पीजी कॉलेज इटावा सात दिवसीय विशेष शिविर – द्वितीय दिवस 01/03/2025
*सात दिवसीय विशेष शिविर* *द्वितीय दिवस 01/03/2025* *चौधरी चरण सिंह पीजी कॉलेज हेबरा इटावा* *स्थल* --- उच्च प्राथमिक विद्यालय वैदपुरा सैफई , प्राचीन श्री राम एवं शिव मंदिर इटावा *अतिथि* --- श्री अखिलेश तिवारी जिला समन्वयक जल जीवन मिशन एवं आपदा प्रबंधन, विद्यालय प्रधानाध्यापिका श्रीमती वंदना एवं समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाएं । दिनांक 28 फरवरी 2025 से 06 मार्च 2025 तक राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई चौधरी चरण सिंह पीजी कॉलेज हेबरा इटावा का 7 दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन अधिग्रहीत *ग्राम वैदपुरा* तहसील सैफई इटावा में किया जा रहा है । जिसका *द्वितीय दिवस* का विवरण निम्नवत है --- *प्रातःकालीन सत्र* सात दिवसीय विशेष शिविर के द्वितीय दिवस का शुभारम्भ शिविर स्थल की सफाई के साथ हुआ । इसके साथ ही विद्यालय की साज सज्जा की गई जिसमें फूल , मालाएं , झंडे इत्यादि का प्रयोग करके शिविर स्थल को सुसज्जित किया गया । इसके उपरांत स्वयंसेवक बॉबी शाक्य ने आज के योग सत्र का समन्वय किया । इस दौरान विभिन्न स्ट्रेचिंग और वार्मअप एक्सरसाइज के साथ ध्यान करवाया । *प्रोजेक्ट कार्य* *प्रोजेक्ट कार्य के अंतर्गत आज वैदपुरा गांव स्थित *प्राचीन श्री राम और शिव मंदिर प्रांगण में स्वच्छता अभियान* चलाया गया , जिसके अंतर्गत मंदिर परिसर के मैदान में बृहद सफाई करते हुए सिंगल यूज प्लास्टिक , पॉलिथिन , बॉटल्स , पाउच इत्यादि एकत्रित करके निस्तारण किया गया । साथ ही साथ परिसर स्थित *गौशाला में सफाई की गई जिसमें गौशाला मार्ग पर मिट्टी लेबलिंग फुटपाथ निर्माण का कार्य* किया गया । इसके साथ ही *विद्यालय की एक छात्रा मीनाक्षी के जन्मदिवस के अवसर पर उसके हाथों से प्रांगण में कड़ी पत्ता का पौधा* लगाया गया। *स्वल्पाहार ब्रेक* इसके उपरांत नाश्ता हेतु ब्रेक दिया गया जिसमें सभी को फल , नमकीन और बिस्कुट परोसे गए । *अकादमिक सत्र* द्वितीय दिवस 01/03/2025 को आज के अकादमिक सत्र के मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता जल जीवन मिशन के जिला समन्वयक और जिला आपदा प्रबंधन समन्वयक श्री अखिलेश तिवारी जी रहे । अपने उद्बोधन में तिवारी जी ने सभी को जल के महत्व से बताया और सभी को पेयजल को संरक्षित और सम्भल के प्रयोग करने पर जोर दिया । आपदा प्रबंधन के अंतर्गत सर्पदंश से बचाव , सर्पों के प्रकार , सर्प काटने पर प्रभावी उपाय जैसे विषयों पर विस्तार से प्रशिक्षण दिया । *लंच ब्रेक* आज लंच ब्रेक दोपहर 1.30 बजे हुआ जिसमें सभी छात्र छात्राओं को खाद्य कमेटी द्वारा विद्यालय की रसोइयों की मदद से किचेन में बना खाना परोसा गया । भोजन के पूर्व सभी ने भोजनमंत्र को बोलकर भगवान का आवाहन करके भोजन ग्रहण किया । *आराम और खेल गतिविधियां* भोजन के उपरांत सभी को 30 मिनिट का आराम ब्रेक दिया गया । इसके उपरांत इंडिजनियस गेम्स का आयोजन किया गया । जिसमें लड़कों द्वारा पिद्दू खेला गया । तथा लड़कियों और विद्यालय की छात्राओं द्वारा *खो खो खेल* का आयोजन किया गया । जिसमें विद्यालय के छात्रों , छात्राओं , ग्रामीण युवाओं ने एन एस एस स्वयंसेवकों के साथ मिलकर प्रतिभाग किया । *सांस्कृतिक कार्यक्रम सत्र* द्वितीय दिवस के सांस्कृतिक सत्र के अंतर्गत आज भजन संध्या का आयोजन किया गया । जिसमें सभी के द्वारा श्री राम भजन और शिवजी के भजनों का गायन किया गया । इस दौरान मंदिर परिसर स्थित संगीत वाद्य यंत्रों का प्रयोग करके शानदार सांस्कृतिक आयोजन सम्पन्न हुआ । इसके उपरांत सभी को सायंकालीन नाश्ते में उबले हुए चने और छाछ परोसे गए जिसे फूड कमेटी की सदस्य शिवानी , कशिश , नाजरीन, आफरीन , मेघा , अनुराग , सानिध्य द्वारा तैयार किया गया । धन्यवाद डॉ नीरज कुमार कार्यक्रम अधिकारी चौधरी चरण सिंह पीजी कॉलेज हेबरा इटावा