चौधरी चरण सिंह पीजी कॉलेज हेबरा इटावा का द्वितीय एकदिवसीय शिविर आयोजित 20/02/2025
*एक दिवसीय शिविर*
*20/02/2025*
*चौधरी चरण सिंह पीजी कॉलेज हेबरा इटावा*
*स्थल* --- उच्च प्राथमिक विद्यालय वैदपुरा , ग्राम एवं वैदपुरा बाजार
*अतिथि* --- विद्यालय शिक्षक एवं शिक्षिकाएं
*विषय* --- नशा मुक्ति जागरूकता , युवाओं का हेल्थ असेसमेंट एवं बाल।शिक्षा
*प्रातःकालीन सत्र*
आज दिनांक 20 फरवरी 2025 को चौधरी चरण सिंह पीजी कॉलेज हेबरा इटावा के एन एस एस स्वयंसेवकों द्वारा नवअधिग्रहीत *ग्राम वैदपुरा* तहसील सैफई इटावा में द्वितीय एकदिवसीय शिविर का आयोजन किया गया । प्रातः 9.00 बजे छात्र छात्राएं शिविर स्थल पर पहचे, और शिविर स्थल की सफाई की । इसके बाद सभी ने योग एवं प्राणायाम का अभ्यास किया जिसमें स्वयंसेवकों के साथ साथ विद्यालय के बच्चों और युवाओं एवं शिक्षकों ने प्रतिभाग किया ।
*प्रोजेक्ट कार्य*
प्रातः कालीन सत्र के उपरांत *प्रोजेक्ट कार्य के अंतर्गत स्कूल के बच्चों का शिक्षण किया गया* इसके उपरांत छात्रों ने वैदपुरा बाजार , गांव , में *नशा मुक्ति जागरूकता अभियान* किया गया ।।
*स्वल्पाहार ब्रेक*
लंच ब्रेक में सभी को स्वल्पाहार का वितरण , करवाया गया ।
*हेल्थ असेसमेंट कार्य एवं अकादमिक सत्र*
वैदपुरा गांव एवं आसपास के युवाओं, स्कूल के बच्चों और एन एस एस युवाओं का हेल्थ असेसमेंट किया गया । जिसमें उनकी लंबाई , वजन , हैंडग्रिप , ऑक्सीजन लेवल , बीपी, एवं पल्स चेक करके एक चार्ट तैयार किया गया जिसके आधार पर weak, normal, strong कैटेगरी के आधार पर सभी को व्यायाम एवं खानपान से संबंधित जानकारी कार्यक्रम अधिकारी डॉ नीरज कुमार द्वारा दी गई ।
*खेल गतिविधियां*
अपराह्न में इंडिजनियस गेम्स का आयोजन किया गया जिसमें खो- खो, और पिद्दू का आयोजन विद्यालय के छात्रों , छात्राओं , ग्रामीण युवाओं ने एन एस एस स्वयंसेवकों के साथ मिलकर किया और पुराने भूले बिसरे खेलो को खेलकर मनोरंजन किया ।
*समापन सत्र*
समापन सत्र में सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के छात्रों, एन एस एस स्वयंसेवकों द्वारा देशभक्ति , इत्यादि गानों का प्रस्तुतीकरण किया गया । कार्यक्रम अधिकारी द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों , एवं सभी अतिथियों का धन्यवाद दिया और इसी के साथ द्वितीय एक दिवसीय शिविर का समापन राष्ट्रगान के साथ सम्पन्न हुआ ।
धन्यवाद
डॉ नीरज कुमार
कार्यक्रम अधिकारी
चौधरी चरण सिंह पीजी कॉलेज हेबरा इटावा
If website seems slow to load, please clear your browser cookies and refresh page.