चौधरी चरण सिंह पीजी कॉलेज इटावा में संविधान दिवस 2024 का हुआ आयोजन
*चौधरी चरण सिंह पीजी कॉलेज इटावा में संविधान दिवस 2024 का हुआ आयोजन* 26 नवंबर 2024 को संविधान दिवस 2024 को बड़े ही जोशपूर्ण और देशभक्ति के माहौल में एन एस एस स्वयंसेवकों द्वारा मनाया गया । इस अवसर पर छात्र छात्राओं द्वारा सर्वप्रथम *यूनिटी वॉक* का आयोजन किया गया । जिसमें जोशपूर्ण नारों के साथ छात्रों ने nss भवन से लेकर कला संकाय , विज्ञान संकाय , लाइब्रेरी और प्रशासनिक भवन होते हुए इटावा मैनपुरी मार्ग से बढ़ते हुए वापस एन एस एस भवन पर समाप्त हुई । इसके उपरांत संगोष्ठी का आयोजन किया गया । जिसमें संविधान के बनने से लेकर उसको अंगीकृत करने के संपूर्ण विवरण पर विस्तार से चर्चा की गई । इस अवसर पर वक्ताओं के रूप में राजनीति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ वीरेंद्र कुमार , डॉ दिलीप कुमार , डॉ जान मोहम्मद एवं डॉ भोला सिंह यादव , डॉ आदित्य यादव ने अपने विचार रखे । इसके साथ ही पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम अधिकारी डॉ नीरज कुमार द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया । धन्यवाद डॉ नीरज कुमार कार्यक्रम अधिकारी चौ चरण सिंह पी जी कॉलेज हेबरा इटावा