चौधरी चरण सिंह पीजी कॉलेज हेबरा इटावा का 7 दिवसीय विशेष शिविर प्रारंभ
सात दिवसीय विशेष शिविर 2023-24 प्रथम दिवस -- 25/03/2024 चौधरी चरण सिंह पीजी कॉलेज हेबरा इटावा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा सत्र 2023-24 का सात दिवसीय विशेष शिविर का प्रारंभ आज 25/03/2024 को उच्च प्राथमिक विद्यालय नगला छविनाथ हेबरा इटावा में हुआ । *शिविर स्थल पर आगमन* सभी स्वयंसेवक कार्यक्रम अधिकारी डॉ नीरज कुमार के नेतृत्व में सुबह 10 बजे एनएसएस भवन पर एकत्रित होकर शिविर स्थल तक पैदल यात्रा करके पहुंचे । शिविर स्थल की दूरी महाविद्यालय के गेट से 1 किलोमीटर से कम दूरी पर स्थित है । सभी आवश्यक सामान के साथ सभी स्वयंसेवक प्रातः 11 बजे तक शिविर स्थल पर पहुंच गए । *शिविर स्थल की सफाई और तैयारियां* शिविर स्थल पर पहुंचकर पहले स्वयंसेवकों द्वारा शिविर स्थल परिसर और आसपास की बृहद सफाई की गई । जिसमे सिंगल यूज प्लास्टिक को एकत्रित किया गया । संपर्क मार्ग की सफाई की गई । परिसर में झाड़ू लगाकर किचेन , मुख्य द्वारा , हाल , इत्यादि की सफाई की गई । इसके साथ ही बैनर , पोस्टर , मेज कुर्सी , साउंड व्यवस्था इत्यादि की तैयारियां सुनिश्चित की गई । इसके साथ ही भोजन , आवास, क्रय विक्रय , सांस्कृतिक , एकेडमिक इत्यादि समितियों का गठन और दलों का गठन कार्यक्रम अधिकारी द्वारा स्वयंसेवकों के दल बनाकर किया गया और सभी की जिम्मेदारियां तय की गई । *ग्रामवासियों को आमंत्रण* शिविर स्थल पर एनएसएस ध्वज आरोहण के उपरांत आमंत्रण समिति के सदस्यों द्वारा गांव में जाकर ग्रामीण पुरुषों , महिलाओं और युवाओं को शिविर अयोजन की सूचना दी साथ ही साथ 26/03/2024 को प्रातः 11 बजे से आयोजित उद्घाटन सत्र में पधारने हेतु आमंत्रित भी किया गया । इसके साथ साथ सभी गांव वासियों से शिविर में सहयोग हेतु निवेदन किया गया । इसके उपरांत सभी ने कैंप लौटकर लंच किया । लंच में आज होली के अवसर पर भोजन समिति द्वारा कचौड़ी , पूड़ी और सब्जी की व्यवस्था की गई । *अकादमिक सत्र* एकेडमिक सत्र में मुख्य वक्ता के रूप में तिरुपति बालाजी महाविद्यालय के शिक्षक श्री पुनीत मिश्रा जी पधारे । जिन्होंने कैंप की थीम के आधार पर *जल संरक्षण में युवाओं की भागीदारी* विषय पर अपना प्रभावी लेक्चर दिया । जिसमे उन्होंने जल संरक्षण में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु युवाओं से आवाहन किया कि सभी युवा स्वयं भी जल बचाए अपितु अपने आसपास , घरों सभी जगह लोगो को जल बचाने हेतु प्रेरित करें । क्युकी जल है तो ही जीवन है । यदि जल नही बचेगा तो जीवन संभव ही नहीं है पृथ्वी पर । इसलिए सभी युवाओं को एक एक बूंद जल संरक्षित करना होगा । *खेल कूद सत्र* अकादमिक सत्र समाप्ति के उपरांत दोपहर बाद खेलकूद सत्र में ग्रामीण खेलों का अयोजन किया गया । इस अवसर पर खो खो और कबड्डी का अयोजन किया गया । इसके उपरांत शाम की चाय के बाद रात्रि भोजन और सांस्कृतिक तैयारी हेतु सभी स्वयंसेवक रात्रि विश्राम स्थल की ओर प्रस्थान कर गए । *सांस्कृतिक संध्या और डिनर* सांस्कृतिक संध्या में आज नितिन सिंह ने कविता पाठ किया । इसके साथ ही अमित कुमार द्वारा गजल का गायन किया गया । इसके साथ ही भारती , स्वर्ति, नेहा , नैना , नितिन द्वारा देश भक्ति गाने पर नृत्य प्रस्तुत किया गया । 9.30 बजे रात्रि भोजन खतम होने के बाद सभी समितियों की मीटिंग हुई और अगले दिन के कार्यक्रमों की संक्षिप्त रूपरेखा पर चर्चा उपरांत सभी सोने चले गए । और लाइट बंद कर दी गई । इसके साथ ही प्रथम दिवस के कार्यक्रम पूर्ण हुए । धन्यवाद डॉ नीरज कुमार कार्यक्रम अधिकारी