चौधरी चरण सिंह कॉलेज इटावा के स्वयंसेवकों ने विकसित भारत क्विज प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया और करवाया भी
भारत सरकार, युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय, नई दिल्ली द्वारा प्रस्तावित राष्ट्रीय युवा उत्सव 2025 के अन्तर्गत विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं जिसका प्रथम चरण दिनांक 25 नवम्बर, 2024 से 05 दिसम्बर, 2024 तक विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग ऑनलाइन क्वीज से आरम्भ किया गया है के अंतर्गत विकसित भारत क्विज कंपटीशन में महाविद्यालय एनएसएस इकाई के छात्र-छात्राओं द्वारा विकसित भारत क्विज कंपटीशन में स्वयं प्रतिभा किया गया साथ ही साथ महाविद्यालय के विभिन्न संकाय के छात्र-छात्राओं को भी इस क्विज कंपटीशन में प्रतिभा करवाया गया इसके साथ ही साथ महाविद्यालय के आसपास स्थित 18 से 25 आयु वर्ग के इंटरमीडिएट में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं एवं महाविद्यालय में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं को भी विकसित भारत क्विज कंपटीशन में प्रतिभा करवा कर उनका में भारत पर रजिस्ट्रेशन करवाया गया ताकि वह भी विकसित भारत बनाने हेतु अपने विचार प्रेषित कर सकें ।
धन्यवाद
डॉ नीरज कुमार
एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी
चौधरी चरण सिंह पीजी कॉलेज हैवरा इटावा
If website seems slow to load, please clear your browser cookies and refresh page.