*राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर*
*तृतीय दिवस 15/03/2024*
*"प्रातः कालीन सत्र"*
शिविर के तृतीय दिवस में प्रवेश होने पर सर्वप्रथम प्रातः काल में NSS स्वयंसेवकों द्वारा शारीरिक और मानसिक विकास के लिए पी टी तथा विश्वव्यापी योग के ताडासन, वृक्षासन, अनुलोम-विलोम, कपालभाति आदि किया गया। प्रातः काल सत्र सूर्य नमस्कार से अन्त में ॐ के उच्चारण और शान्ति पाठ से संपन्न हुआ साथ ही सुबह के नाश्ते की तैयारी की गई।
*"परियोजना कार्यक्रम"*
परियोजना कार्यक्रम के अंतर्गत स्वयं सेवकों ने गोद ली गई बस्ती का सर्वेक्षण किया। इस कार्यक्रम से पूर्व 7-7 स्वयंसेवकों की 5 टीमों का मतदाताओं की वास्तविक संख्या तथा ऐसे नए वोटर जो इस बार प्रथम बार अपने वोट का प्रयोग करेंगे उनकी गणना मे 62 घरों में सर्वेक्षण हुआ जिसमे 379 मतदाताओं की संख्या है और प्रथम बार मतदान करने वालो की संख्या 66 है । इसके अलावा सर्वेक्षण के दौरान हमे यह ज्ञात हुआ कि बहुत से ऐसे नागरिक हैं, जिनका वोटर आईडी कार्ड नहीं बना है एवम कुछ लोगो को वोटर आईडी कार्ड होने के बावजूद वोटर लिस्ट में नाम नही आता है। स्वयंसेवको ने उनकी समस्याओं के समाधान हेतु उन्हें ऑनलाइन प्रक्रिया से अवगत कराया।
*"बौद्धिक सत्र"*
डॉo प्रमोद कुमार कार्यक्रम अधिकारी द्वारा स्वयंसेवक को एन एस एस के बारे में आरडी, प्री आरडी एनआईसी एडवेंचर कैंप के विषय एवम सभी स्वयंसेवकों को उनके भविष्य के लिऐ प्रोत्साहित किया।
*"सांस्कृतिक कार्यक्रम एव खेलकूद सत्र"*
सायंकाल की बेला में सभी स्वयंसेवकों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में गीत, काव्य, कवितायें, नृत्य आदि के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
*"सायंकाल सत्र"*
NSS स्वयंसेवकों ने सांयकालीन बेला में लक्ष्यगीत गाकर दिवस कार्यक्रम का समापन किया ।
डॉ प्रमोद कुमार
कार्यक्रम अधिकारी
गणेश शंकर विद्यार्थी ईकाई
ब्रह्मानंद कालेज, कानपुर
If website seems slow to load, please clear your browser cookies and refresh page.