गोद गांव गलगलहा में यंग लीडर्स डायलॉग एवं क्विज प्रतियोगिता में प्रतिभाग कराया NSS यूनिट DSN कॉलेज उन्नाव 9/12/2024
आज दिनांक 9/12/2024 को राष्ट्रीय सेवा योजना डी एस एन कॉलेज उन्नाव के स्वयंसेवको ने गोद गांव गलगलहा उन्नाव में जाकर वहां के 15 से 29 वर्ष के युवाओं को विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग एवं क्विज में प्रतिभाग करने के लिए प्रोत्साहित किया।