गांधी जयंती पर दान उत्सव का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना अटल इकाई यूनिट-1 छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय
बापू के जन्म जयंती पर, सेवा का संकल्प!
राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS), अटल इकाई यूनिट-1, छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर, ने 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के शुभ अवसर पर 'दान उत्सव' (Joy of Giving Week) का सफल आयोजन किया।
इस गतिविधि के तहत स्वयंसेवकों ने समाज के जरूरतमंद लोगों के बीच आवश्यक वस्तुओं का वितरण किया और उन्हें सहयोग प्रदान किया। यह आयोजन महात्मा गांधी के सेवा, प्रेम और सद्भाव के मूल्यों को समर्पित था। NSS इकाई समाज के प्रति अपने दायित्व को समझते हुए निरंतर सेवा कार्यों में लगी हुई है।
If website seems slow to load, please clear your browser cookies and refresh page.