गांधी जयंती पर एनएसएस यूनिट-1 अटल इकाई की विशेष गतिविधियाँ
2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर एनएसएस यूनिट-1 अटल इकाई, सीएसजेएमयू के तत्वावधान में विभिन्न जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व इकाई की प्रोग्राम ऑफिसर डॉ. ममता तिवारी ने किया। इस अवसर पर स्वयंसेवकों ने प्राथमिक विद्यालय, मकानपुर, क्षेत्र मकानपुरवा, चौबेपुर, कानपुर नगर का भ्रमण किया। वहाँ बच्चों को “हमारा संविधान – हमारा अभिमान” विषय पर जागरूक किया गया। विद्यार्थियों को भारतीय संविधान के मूल अधिकारों एवं कर्तव्यों की जानकारी दी गई तथा स्वच्छता के महत्व को समझाया गया। इसके साथ ही एनएसएस स्वयंसेवकों ने गाँव में स्वच्छता एवं डेंगू से बचाव पर विशेष रैली का भी आयोजन किया। रैली में बच्चों और ग्रामीणों ने सक्रिय भागीदारी की और जोशीले नारे लगाए, जैसे – “स्वच्छ बनाओ अपना गाँव, डेंगू होगा दूर भगाओ।” “गांधी जी का यही संदेश, स्वच्छ रहे हर देश।” “डेंगू मच्छर भागो रे, गाँव हमारा साफ़ रहे।” “स्वच्छता अपनाएँ सब, स्वस्थ रहेंगे हम सब।” इन नारों के माध्यम से ग्रामीणों को साफ-सफाई रखने, जलभराव रोकने और मच्छरों से बचाव के उपाय अपनाने का संदेश दिया गया। डॉ. ममता तिवारी ने बताया कि गांधी जयंती का यह अवसर हमें सत्य, अहिंसा और स्वच्छता जैसे महात्मा गांधी के मूल्यों को जीवन में उतारने की प्रेरणा देता है। इसी उद्देश्य से एनएसएस इकाई द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया गया, ताकि विद्यार्थी और ग्रामीण दोनों जागरूक होकर समाज में स्वच्छता और स्वास्थ्य की दिशा में योगदान दे सकें।