गांधी जयंती,स्वच्छता शपथ,पखवाड़ा समापन, हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान रैली
आज दिनांक 2 अक्टूबर 2025 को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई डीएसएन कॉलेज उन्नाव ने महात्मा गांधी जयंती को बहुत ही उत्साह पूर्वक मनाया। स्वतंत्रता के अमृत काल में स्वयंसेवकों ने टैग लाइन - *हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान* को प्रदर्शित किया। सर्वप्रथम महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित करने के पश्चात एक बार पुनः स्वच्छता शपथ ली गई। संपूर्ण जनमानस को स्वच्छता के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से जनपद उन्नाव के छोटा चौराहा निराला जी की प्रतिमा से लेकर नगर पालिका परिषद, उन्नाव तक एक रैली निकाली गई जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद, विभिन्न वार्डों से आए हुए सभासद, स्वच्छता के प्रहरी कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रचना त्रिवेदी , राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक एवं सैकड़ो की संख्या में जनमानस ने प्रतिभाग किया। दिनांक 17 सितंबर 2025 से आज तक स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में सहयोग करने वाले स्वयंसेवकों एवं कार्यक्रम अधिकारी को नगर पालिका परिषद उन्नाव की अधिशासी अधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान करके सम्मानित भी किया गया।