पंडित पृथी नाथ (पी.जी.) महाविद्यालय, कानपुर में गांधी एवं शास्त्री जयंती अवसर पर एन.एस.एस. व एन.सी.सी. इकाइयों द्वारा संयुक्त कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी श्री कुँवर महेंद्र प्रताप सिंह, एन.सी.सी. कार्यक्रम अधिकारी डॉ. दिनेश यादव, अर्थशास्त्र विभाग की डॉ. अल्का अस्थाना एवं प्राचार्य महोदय की उपस्थिति रही।
प्राचार्य ने दोनों महापुरुषों के विचारों पर प्रकाश डालते हुए सत्य, अहिंसा, सर्वोदया, सतत विकास और सामाजिक समरसता की महत्ता बताई। इसके पश्चात परिसर में स्वच्छता अभियान तथा निबंध-विचार प्रतियोगिता आयोजित हुई, जिसमें छात्रों ने सक्रिय भागीदारी कर सेवा और राष्ट्रभक्ति के आदर्शों को आत्मसात किया।
यह कार्यक्रम छात्रों में नैतिक मूल्यों, सामाजिक जिम्मेदारी और पर्यावरणीय जागरूकता को प्रोत्साहित करने का माध्यम रहा। साथ ही, यह अवसर राष्ट्रपिता और पूर्व प्रधानमंत्री के जीवन-दर्शन से प्रेरणा लेने का भी प्रेरक मंच बना
If website seems slow to load, please clear your browser cookies and refresh page.