गर्मी में पक्षियों हेतु अन्न एवं जल की व्यवस्था
दिनांक- 23 अप्रैल 2025
पक्षी इकोसिस्टम का एक महत्वपूर्ण अंग हैं। उनकी सेवा भी ईश्वर की सेवा का एक माध्यम है।
पक्षियों हेतु ग्रीष्म ऋतु में जल एवं अन्न की व्यवस्था हेतु छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर के परिसर की राष्ट्रीय सेवा योजना पंचम इकाई के स्वयं सेवकों द्वारा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक की प्रेरणा से सेवा उद्यान में आवश्यक कार्य किए गए।
वॉलिंटियर्स ने पक्षियों के लिए जल हेतु स्वयं द्वारा बनाए गए पानी के पात्र पेड़ों पर लटकाए एवं उनमें पानी भरा। साथ ही चावल, गेहूं के दाने आदि की भी व्यवस्था की।
वॉलिंटियर्स द्वारा ग्रीष्म ऋतु में यह व्यवस्था निरंतर की जाएगी।
इस अवसर पर पंचम इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डा प्रवीन कटियार एवं वॉलिंटियर्स उपस्थिति थे।
वॉलिंटियर्स मयंक, नीरज, मेहा, भक्ति, अनुराग, अंकित आदि ने
कार्यक्रम के संयोजन में महत्त्व पूर्ण भूमिका निभाई।
If website seems slow to load, please clear your browser cookies and refresh page.