गणतंत्र दिवस समारोह 2025 CSJMU कानपुर में झांकी प्रतियोगिता में प्रतिभाग एवं पूर्व गणतंत्र दिवस शिविर पटना में प्रतिगाग करने वाले DSN कॉलेज उन्नाव के स्वयंसेवकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया 26/1/2025
छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर में गणतंत्र दिवस समारोह 2025 धूमधाम से मनाया गया।
राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई डी एस एन कॉलेज,उन्नाव के स्वयंसेवको ने कार्यक्रम अधिकारी डॉ रचना त्रिवेदी के साथ छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर में निकाली गई *महाकुंभ झांकी* में प्रतिभाग किया और *जूना अखाड़ा उत्तर प्रदेश शिव संप्रदाय की प्रस्तुति दी*
विश्वविद्यालय के यशस्वी कुलपति माननीय श्री प्रोफ़ेसर विनय पाठक जी के द्वारा महाविद्यालय की इकाई को पुरस्कृत किया।
महाविद्यालय के कर्मठ प्राचार्य एवं राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई की तरफ से आदरणीय कुलपति महोदय, राष्ट्रीय सेवा योजना के अत्यंत ही सरल स्वभाव के धनी डॉ श्याम मिश्रा जी एवं कार्यक्रम की पूरी कमेटी को हृदय से धन्यवाद देती हूं🙏 जिन्होंने यह पावन अवसर हमें प्रदान किया और छात्र-छात्राओं को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
हम सभी ने गणतंत्र दिवस समारोह में प्रतिभाग करके एवं आदरणीय कुलपति महोदय के द्वारा पुरस्कृत होकर स्वयं को गौरवान्वित महसूस किया🙏🙏💐
If website seems slow to load, please clear your browser cookies and refresh page.