गणतंत्र दिवस समारोह 2025 में कर्तव्य पथ नई दिल्ली में CSJMU कानपुर के DSN कॉलेज उन्नाव से 2 स्वयंसेवकों ने विशेष अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया
मैं हृदय से आभारी हूं 🙏 एन एस एस इंडिया, एन एस एस लखनऊ आर डी ,एन एस एस उत्तर प्रदेश की जिन्होंने DSN PG कॉलेज उन्नाव उत्तर प्रदेश से एनएसएस(NSS) इकाई के दो स्वयंसेवक रिया और विवेक को गणतंत्र दिवस समारोह 2025 कर्तव्य पथ नई दिल्ली में मुख्य अतिथि के रूप में अभिवावकों के साथ आमंत्रित किया। मैं एनएसएस के क्षेत्रीय निदेशक श्री समरदीप सक्सेना सर ,एन एस एस की राज्य संपर्क अधिकारी प्रो मंजू मैम छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के वीसी सर प्रो विनय पाठक जी, और CSJMU कानपुर के समन्वयक डॉ श्याम मिश्रा सर की आभारी हूं जिन्होंने DSN कॉलेज उन्नाव इकाई के स्वयंसेवकों के कार्यों का निष्पक्ष मूल्यांकन किया और महाविद्यालय को उनके छात्र-छात्राओं को और अभिभावकों को इतना गौरवशाली अवसर प्रदान किया कि वो गणतंत्र दिवस समारोह 2025(23/1/2025 से 26/1/2025) के मुख्य अतिथि एवं प्रत्यक्षदर्शी बने।