खादी महोत्सव 2023राष्ट्रीय सेवा योजना डी. एस. एन कॉलेज , उन्नाव
दिनांक -26/10/2023
कार्यक्रम अधिकारी डॉ रचना त्रिवेदी ने सभी छात्र-छात्राओं को खादी महोत्सव 2023 के विषय में विस्तार से बताया।
खादी फॉर नेशन खादी फॉर फैशन खादी का मतलब सिर्फ खुरदरा वस्त्र ही नही इसके अतिरिक्त सिल्क खादी, टसर खादी,मटका खादी, पॉली खादी अन्य प्रकार भी है। खादी बहुमुखी कपड़ा है जो गर्मियों में ठंडा और सर्दियों में गर्म रहता है। भागलपुर, बिहार, झारखंड और मालदा टसर के उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है एवं चंदेरी रेशम भी भारत के प्रसिद्ध खादी रेशम में से एक है।
इसके अतिरिक्त छात्र-छात्राओं को खादी महोत्सव 2023 क्विज कॉन्टेस्ट के बारे में भी बताया जिसमें खादी के विषय में मात्र 10 प्रश्नों के उत्तर देकर आप ₹5000 का पुरस्कार भी प्राप्त कर सकते हैं। E सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए एक बार फिर से बताया। खादी ग्राम उद्योग एवं अन्य स्थानीय उत्पादन का उपयोग करने की शपथ भी दिलाई।
If website seems slow to load, please clear your browser cookies and refresh page.