श्री तिरुपति बालाजी महाविद्यालय छिमारा इटावा दिनांक 26/10/2023 दिन बृहस्पतिवार को खादी महोत्सव की उपलक्ष में सभी स्वयंसेवक व सेविकाओं व अन्य विद्यार्थियों द्वारा संयुक्त रूप से सेमिनार का आयोजन किया गया ll
सेमिनार का शुभारंभ तिरुपति बालाजी महाविद्यालय के अध्यक्ष अभिलाख सिंह ने किया ll
स्वयंसेवक एवं सेविकाओं ने महात्मा गांधी के द्वारा खादी वस्त्रों के उपयोग के बारे में अपने-अपने विचार बढ़ चढ़कर बताया ll
उसके बाद वह आसपास के ग्राम वासियों को खादी वस्त्रों के लाभ व अनेक उपयोगी जानकारियां भी प्रदान की ll
संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में महाविद्यालय की विज्ञान संकाय के विभाग अध्यक्ष आनंद प्रकाश ने अपने उद्बोधन से प्रारंभ किया ll
इसी क्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेविका दीक्षा ने महात्मा गांधी द्वारा उपयोग किए गए खादी के वस्त्रों के बारे में स विस्तार से वर्णन किया तथा सभी स्वयंसेवक एवं सेविकाओं को इसके उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया ll
इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के लगभग 70 स्वयंसेवक एवं सेविकाओं ने बढ़ चढ़कर अपनी भागीदारी निभाई वह अपने द्वारा कई प्रकार के स्लोगन व पोस्ट बनाकर लोगों लोगों को खड़ी वस्त्र के गुण व विशेषताओं से अवगत कराया ll
संगोष्ठी कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी भुवनेंद्र प्रताप सिंह , प्राध्यापक पुनीत मिश्रा ,यादवेंद्र यादव, आनंद प्रकाश ,शुभम सिंह चौहान ,अमित दुबे, वैशाली शर्मा, सर्वेश यादव, प्रदीप कुमार ,जयकुमार ,मनोज मिश्रा ,विकास बाबू आदि उपस्थित रहे साथ ही साथ विशेष सहयोग महाविद्यालय में कार्यरत मदन मोहन ने किया ll
संगोष्ठी संगोष्ठी कार्यक्रम का समापन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी रश्मि गुप्ता ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित कर किया ll
If website seems slow to load, please clear your browser cookies and refresh page.