आज दिनांक 27/10/2023 को डॉ. वीरेंद्र स्वरूप इंस्टीट्यूट आफ प्रोफेशनल स्टडीज किदवई नगर कानपुर में एनएसएस की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सीमा मिश्रा के नेतृत्व में खादी महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्या डा. पूनम मदान एवं कार्यक्रम अधिकारी डा. सीमा मिश्रा ने दीप प्रज्ज्वल करके किया।
प्राचार्या डा. पूनम मदान ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने बेरोजगार ग्रामीण आबादी को रोजगार प्रदान करने के साधन के रूप में खादी की अवधारणा विकसित की थी। हमारे माननीय प्रधानमंत्री देश के लिए खादी, फैशन के लिए खादी का मंत्र दिया है और खादी को अब एक नया फैशन स्टेटमेंट के रूप में देखा जाता है। अब इसका उपयोग डेनिम, जैकेट, शर्ट, ड्रेस सामग्री, घरेलू सामान और हैंडबैग जैसे परिधान सहायक सामग्री के रूप में किया जाता है।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ सीमा मिश्रा ने छात्राओं को खादी के इतिहास के बारे में जानकारी देने के साथ ही खादी के प्रयोग करने की आवश्यकता, खादी ग्रामोद्योग, एक जिला एक उत्पाद, वोकल फॉर लोकल, आत्मनिर्भर भारत व स्किल इंडिया आदि योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। साथ ही उन्होंने खादी से बने वस्त्रो का प्रयोग एवं प्रचार प्रसार करने हेतु प्रोत्साहित किया। डा. आशा अवस्थी ने बताया कि यह किस प्रकार से विकसित भारत के निर्माण में सहायक है। उन्होंने बताया कि इन कार्यक्रमों का मकसद भी खादी के प्रति लोगों को जागरुक करना है।
इसके साथ ही खादी महोत्सव में फैशन शो, भाषण एवं निबंध प्रतियोगिताओं के साथ कविता पाठ भी हुआ। जिसमें छात्राध्यापिकाओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। खादी फैशन शो में रैंप पर छात्राओं का कैटवाक देखते ही बन रहा था। फैशन शो के बाद भाषण एवं निबंध में भी छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इसके साथ ही खादी पर ही छात्राध्यापिकाओं ने कविता पाठ भी किया। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राध्यापिकाओं को पुरस्कृत भी किया गया।
कार्यक्रम का संचालन डा. सीमा मिश्रा ने किया
If website seems slow to load, please clear your browser cookies and refresh page.