*खादी फॉर नेशन खादी फॉर फैशन*
*चौ०सुघर सिंह एजुकेशनल एकेडमी जसवंतनगर, इटावा* की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा 2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर, 2023 तक चल रहे *खादी महोत्सव* अभियान के अंतर्गत *"खादी फॉर नेशन खादी फॉर फैशन"* विषय पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत एन०एस०एस०लक्ष्य गीत के साथ हुई, इसके बाद कार्यक्रम अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार द्वारा सभी स्वयंसेवकों को खादी को अपने जीवन में अपनाने के लिए *शपथ* दिलाई गई । आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ग्रुप के डायरेक्टर डॉ० संदीप पाण्डेय जी ने अपने उद्बोधन में खादी के महत्व पर प्रकाश डाला व स्वयंसेवकों को इसे अपने जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित किया, इसी क्रम में संस्था के प्राचार्य डॉ० जितेंद्र यादव जी ने खादी के इतिहास पर प्रकाश डाला और स्वतंत्रता आंदोलन से खादी को जोड़कर इसके महत्व को बताया। कार्यक्रम में महाविद्यालय से डॉ० संतोष कुमार, डॉ० देवेंद्र कुमार, डॉ० के.के. सक्सेना डॉ० दिनेश कुमार, श्री प्रदीप कुमार ,श्री आशुतोष उपाध्याय ,श्री विकास राजपूत ,श्रीमती भावना सिंह व श्रीमती हिमांशी यादव आदि वक्ताओं द्वारा भी अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का समापन कार्यक्रम अधिकारी द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित कर के किया गया। धन्यवाद