क्षयरोग उन्मूलन सन्देश विषय एवं ग्रामवासियों से भेंट,एक दिवसीय शिविर 22.2.2025 डी एस एन कॉलेज,उन्नाव
राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई डी एस एन कॉलेज उन्नाव उत्तर प्रदेश *22/2/2025* एक दिवसीय शिविर *क्षयरोग उन्मूलन जागरूकता अभियान एवं ग्रामवासियों से भेंट* सभी स्वयंसेवक कार्यक्रम अधिकारी डॉ रचना त्रिवेदी के साथ प्रातः 9 बजे गलगलहा गांव उन्नाव पहुंचे। सबसे पहले गांव के प्रधान श्री प्रमोद शर्मा जी से मुलाकात की और आज के कार्यक्रम एवं सात दिवसीय विशेष शिविर के आयोजन की चर्चा हुई। स्वयंसेवकों ने राशन,गैस चूल्हा और अन्य आवश्यक समान को पंचायत भवन में रखा। स्वल्पाहार लेने के उपरांत ग्राम वासियों से स्नेहिल भेट करते हुए उनके परिवार और स्वास्थ के विषय में जानकारी ली और 24 परिवारों से मुलाकात की। सभी को टीबी (क्षयरोग)के लक्षण एवं टीबी से बचने के उपाय बताए और यह भी कहा कि यदि कोई लक्षण प्रकट हो रहा है तो टीबी(क्षय रोग) से बचने के लिए टीबी टेस्ट कराएं। साथ ही यह भी बताया कि सात दिवसीय शिविर में स्वस्थ कैंप का आयोजन भी होगा। शिष्टाचार मुलाकात के दौरान ही गांव में हो रही रामचरितमानस के पाठ में भी शामिल होने का शुभ अवसर प्राप्त हुआ स्वयंसेवकों ने रामचरितमानस का पाठ किया और प्रसाद ग्रहण करके पुनः अपना कार्य प्रारंभ कर दिया। सायं काल हम होंगे कामयाब गीत को गाते हुए स्वयंसेवक को अपने-अपने घरों को प्रस्थान किया।