के.के. पी. जी. कॉलेज, इटावा
उत्तर प्रदेश शासन, उच्च शिक्षा विभाग एवं विश्वविद्यालय के निर्देशों के क्रम में काकोरी ट्रेन एक्शन की 100 वीं वर्षगाँठ के शुभारम्भ के अवसर पर दिनांक 09 अगस्त 2024 को महाविद्यालय द्वारा एक "शहीद स्मृति यात्रा" का आयोजन प्रातः 10 बजे महाविद्यालय परिसर से नुमाइश पंडाल स्थित शहीद स्मृति स्थल तक किया गया। इस यात्रा में महाविद्यालय के समस्त NCC कैडेट्स, NSS व रोवर्स रेंजर्स के स्वयं सेवक भाग लिए। इस यात्रा में महाविद्यालय के सभी शिक्षक व कर्मचारी प्रतिभाग किये एवं शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित किये | इसके साथ ही हर घर तिरंगा योजना कार्यक्रम के अंतर्गत सेल्फी योजना का प्रचार- प्रसार किया गया| सभी छात्र अपने साथ आजादी के नायकों के चित्र, देश भक्ति के नारे लिखी पट्टीकाओं को हाथ में लेकर राष्ट्रभक्ति के नारे लगाते हुए नुमाइश पंडाल तक पद - यात्रा कियेऔर उनके साथ साथ शिक्षक व कर्मचारी भी प्रतिभाग किये। । कार्यक्रम अधिकारी:- मुरली कुमार के. के. कॉलेज, इटावा