केंद्रीय बजट 2024-25 पर हुई चर्चा NSS DSN college Unnao 27/7/24
राष्ट्रीय सेवा योजना डी एस एन कॉलेज उन्नाव ने सम्मानित शिक्षकों एवं छात्र, छात्राओं के साथ आज दिनांक 27/7/2024 को केंद्रीय बजट 2024-25 पर विस्तृत चर्चा की।मुख्य वक्त प्रो सतीश सिंह जी ने सभी को बहुत ही सरल तरीके से बजट के बारे में विस्तृत जानकारी दी एवं बताया प्रस्तुत केंद्रीय बजट 2024-25 भारत के आर्थिक विकास के लिए एक दूरदर्शी मार्ग निर्धारित करता है। बजट " अगली पीढ़ी के सुधारों " की थीम पर केंद्रित है, जिसका उद्देश्य आर्थिक विकास को बढ़ावा देना, उत्पादकता में सुधार करना और बाजारों और क्षेत्रों की दक्षता को बढ़ाना
कार्यक्रम अधिकारी डॉ रचना त्रिवेदी ने मुख्यवक्ता प्रो सतीश सिंह (विभागाध्यक्ष इतिहास विभाग), डॉ अनिल सर विभागाध्यक्ष भूगोल विभाग, डॉ राकेश चौरसिया हिंदी विभाग, डॉ रामानुज जी को छात्र-छात्राओं का ज्ञानवर्धन करने के लिए धन्यवाद दिया।
If website seems slow to load, please clear your browser cookies and refresh page.