किसी भी विषम परिस्थिति का सामना होने पर छात्र-छात्राओं को आत्मरक्षा जागरूकता हेतु दयानंद एंग्लो वैदिक महाविद्यालय में मिशन शक्ति के अंतर्गत चल रहे तीन दिवसीय सेल्फ डिफेंस वर्क शॉप
किसी भी विषम परिस्थिति का सामना होने पर छात्र-छात्राओं को आत्मरक्षा जागरूकता हेतु दयानंद एंग्लो वैदिक महाविद्यालय में मिशन शक्ति के अंतर्गत चल रहे *तीन दिवसीय सेल्फ डिफेंस वर्क शॉप* में आज दिनांक *13 नवंबर 2024* को कार्यशाला के समापन समारोह पर छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के कराटे कोच *श्री शिहान विजय कुमार* द्वारा वीडियो क्लिप एवं शारीरिक क्रियाओ द्वारा आत्मरक्षा के विभिन्न पहलू एवं आयाम पर प्रकाश डाला गया । कार्यशाला के अंतिम दिन श्री शिहान विजय कुमार द्वारा बताया गया कि छात्र,छात्राएं महज कुछ ही सेकंड की ट्रिक्स द्वारा अपनी आत्मरक्षा कर सकते है और साथ ही साथ संतुलित आहार के बारे में भी बताया गया। कुछ योगासन जो कि छात्र-छात्राओं के दैनिक दिनचर्या में शामिल किए जाने चाहिए, उनको भी कराया गया और उनका महत्व बताया गया ।इस कार्यशाला में महाविद्यालय के 75 प्रतिभागियों ने निरंतर भाग लिया।कार्यशाला के अंतिम दिन मिशन शक्ति इकाई द्वारा कोच श्री शिहान विजय कुमार एवम उनकी टीम का सम्मान पुष्प गुच्छ एवं भेंट द्वारा किया गया। कार्यशाला में प्रतिभाग लेने वाले सभी एनएसएस स्वयंसेवकों एवं छात्र-छात्राओं को ई-सर्टिफिकेट प्रदान किए गए । तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन मिशन शक्ति इकाई की समन्वयक प्रोफेसर प्रमिला त्रिपाठी एवं एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर चंद्र सौरभ द्वारा किया गया। समापन समारोह की अध्यक्षता महाविद्यालय के *प्राचार्य प्रोफेसर अरुण कुमार दीक्षित जी* द्वारा की गई इस अवसर पर मिशन शक्ति फेज 5 के सभी सदस्य , एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ चंद्र सौरभ डॉ रश्मि श्रीवास्तव, प्रतिभा त्रिपाठी, डॉ भावना श्रीवास्तव, डॉक्टर सरस, डॉक्टर राजन दीक्षित तथा डॉक्टर वीके दुबे एवं महाविद्यालय के समस्त एनएसएस स्वयंसेवक उपस्थित रहे। तीन दिवसीय कार्यशाला में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ चंद्र सौरभ एवं एनएसएस स्वयंसेवक आशुतोष,प्रज्ञा,निहारिका,मधु,मिनाक्षी,कशिश,वैष्णवी,शताक्षी,पल्लवी,श्याम,विकास,ऋषि,अभिजीत,मधु,श्वेता, हिमांशु,कौस्तुभ,स्तुति,शिवांगी,मोसेस, कृष्णा,सिमरन,आकर्ष,आदि स्वयंसेवक उपस्थित रहे।