कार्यक्रम -35,चतुर्थ एक दिवसीय शिविर,दिनांक – 10.03.2025,स्थान – कृष्णा पब्लिक स्कूल जरौली फेस-2 ,कानपुर
कार्यक्रम - 35
चतुर्थ एक दिवसीय शिविर
आज दिनांक 10.03.2005 को चतुर्थ एक दिवसीय शिविर चयनित ग्राम जरौली फेस टू में स्थित कृष्णा पब्लिक स्कूल में कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गौरव सिंह के नेतृत्व में आयोजित किया गया । यह अंतिम एक दिवसीय शिविर था जो की पूर्व में तीन एकदिवसीय शिविरों तथा साथ दिवसीय विशेष शिविर के उपरांत आयोजित किया गया था । इन तीन एकदिवसीय शिविरों तथा साथ दिवसीय विशेष शिविर के दौरान स्वयंसेवकों ने विभिन्न सामाजिक मुद्दों तथा समस्याओं पर गांव तथा आसपास के क्षेत्र में जाकर जन जागरूकता से संबंधित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए थे तथा वहां के सामान्य नागरिकों तथा युवाओं से प्रत्यक्ष संपर्क किया था । स्वयंसेवकों ने अपने कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं तथा वहां के निवासियों को प्रकृति तथा जन सेवा के इन कार्यक्रमों में साथ लेकर चलने का प्रयास किया । इसी क्रम में आज स्वयंसेवक स्वयं के द्वारा किए गए विभिन्न कार्यक्रमों के प्रभाव की समीक्षा करने हेतु जरौली गांव निकल गए । उन्होंने वहां के युवाओं तथा नागरिकों से संपर्क करके इन कार्यक्रमों के प्रभाव के विषय में बातचीत की । इस जनसंपर्क से यह निष्कर्ष निकला की इस प्रकार के कार्यक्रमों का सामान्य जन पर बहुत अच्छा प्रभाव पड़ता है। उनका ध्यान इन प्राकृतिक तथा सामाजिक समस्याओं के प्रति आकर्षित हो जाता है तथा वे उसे दूर करने के लिए प्रयासरत भी हो जाते हैं । संपर्क अभियान के उपरांत सभी स्वयंसेवक शिविर स्थल वापस आ गए । यहां जलपान ग्रहण करने के पश्चात स्वयंसेवकों ने कार्यक्रमों के जनता पर प्रभाव विषय पर रिपोर्ट तैयार की । इस रिपोर्ट को उन्होंने कार्यक्रम अधिकारी को सौंप दिया । इसके पश्चात राष्ट्रगान किया गया तथा चतुर्थ एकदिवसीय शिविर का समापन कर दिया गया ।
If website seems slow to load, please clear your browser cookies and refresh page.