कार्यक्रम -34,तृतीय एक दिवसीय शिविर,दिनांक – 27.02.2025,स्थान – कृष्णा पब्लिक स्कूल जरौली फेस-2 ,कानपुर
कार्यक्रम -34
तृतीय एक दिवसीय शिविर
आज दिनांक 27 02 2025 को राष्ट्रीय सेवा योजना यूनिट , डी बी एस कॉलेज ,कानपुर द्वारा वार्ड 82 जरौली फेस 2 में प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार मिश्रा जी के मार्गदर्शन व कार्यक्रम अधिकारी डॉ गौरव सिंह के नेतृत्व में तृतीय एक दिवसीय शिविर आयोजित किया गया । शिविर का आयोजन वार्ड82 के अंतर्गत कृष्णा पब्लिक स्कूल में किया गया । शिविर का प्रारंभ एनएसएस की प्रार्थना उठें समाज के लिए उठें से किया गया । इसके पश्चात कृष्णा पब्लिक स्कूल के प्रबंधक गौरव जी द्वारा वार्ड 82 के विषय में आवश्यक जानकारी तथा वहां जल भराव की समस्या से अवगत कराया गया । तृतीय एक दिवसीय शिविर का विषय जल संरक्षण तथा नदियों तालाबों की साफ सफाई था । अतः विषय के अनुरूप ही कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गौरव सिंह ने निर्णय लिया कि वह कैंप के ही पास स्थित पांडु नदी का भौतिक निरीक्षण करेंगे । इस क्रम में सभी स्वयंसेवक आवश्यक तैयारी करते हुए पांडु नदी के निरीक्षण हेतु निकल गए । उन्होंने श्वििर स्थल से पांडु नदी तक के रास्ते में जल संरक्षण के प्रति सामान्य नागरिकों को जागरूक किया । पांडव नदी पर पहुंचकर सभी स्वयंसेवक आश्चर्यचकित रह गए क्योंकि पांडु नदी नदी न होकर नाले के रूप में तब्दील हो चुकी है ।वह इतनी गंदी है कि उसके जल को पशु भी नहीं पी सकते । स्वयंसेवको ने नदी के आसपास फैली हुई गंदगी को साफ किया तथा कूड़े को एकत्रित करके कूड़ेदान में फेंका तथा नदी पर आवश्यक चर्चा परिचर्चा करते हुए शिविर स्थल की ओर रवाना हो गये। शिविर स्थल पर पहुंचकर सभी ने जलपान ग्रहण किया तथा इसके पश्चात सभी स्वयंसेवक नदियों की साफ सफाई विषय पर चर्चा हेतु कक्षा कक्ष में एकत्रित हुए । इस विषय पर स्वयंसेवकों ने अपने बहुमूल्य विचार साझा किये तथा अंत में राष्ट्रगान करने के पश्चात तृतीय एकदिवसीय शिविर का समापन कर दिया गया ।
If website seems slow to load, please clear your browser cookies and refresh page.