कार्यक्रम -33,द्वितीय एक दिवसीय शिविर,दिनांक – 21.02.2025,स्थान – कृष्णा पब्लिक स्कूल जरौली फेस-2 ,कानपुर
कार्यक्रम -33
द्वितीय एक दिवसीय शिविर
आज दिनांक 21 02 2025 को राष्ट्रीय सेवा योजना यूनिट , डी बी एस कॉलेज ,कानपुर द्वारा वार्ड 82 जरौली फेस 2 में प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार मिश्रा जी के मार्गदर्शन व कार्यक्रम अधिकारी डॉ गौरव सिंह के नेतृत्व में द्वितीय एक दिवसीय शिविर आयोजित किया गया । शिविर का आयोजन वार्ड 82 के अंतर्गत कृष्णा पब्लिक स्कूल में किया गया । शिविर का प्रारंभ एनएसएस की प्रार्थना उठें समाज के लिए उठें से किया गया । शिविर के उद्घाटन के पश्चात रॉबिन हुड आर्मी छळव् से आए हुए वैभव मिश्रा तथा शिवांश जी द्वारा सभी स्वयंसेवकों को रक्तदान के महत्व के विषय में बताया गया तथा सभी स्वयंसेवकों को रक्तदान करने हेतु प्रेरित किया गया । रक्तदान पर व्याख्यान के पश्चात पूर्व निर्धारित विषय नशा मुक्ति पर जरौली गांव में रैली निकालने की तैयारी की गइ । सभी स्वयंसेवकों ने सर्वप्रथम एनएसएस पट्टिका धारण की तथा माय भारत पोर्टल लोगो लगी हुई सफेद रंग की टोपी को भी धारण किया । संपूर्ण तैयारी होने के पश्चात सभी स्वयंसेवक रैली हेतु जरौली गांव में निकल गए । जरौली गांव में पहुंचकर स्वयंसेवकों ने गांव के लोगों से संपर्क किया तथा उन्हें नशे से दूर रहने की सलाह दी तथा इससे होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में बताया । रैली संपन्न करने के उपरांत सभी स्वयंसेवक एक दिवसीय कैंप के शिविर स्थल कृष्णा पब्लिक स्कूल में वापस आ गए । यहां जलपान ग्रहण करने के उपरांत नशा मुक्ति से संबंधित वाद विवाद प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों की घोषणा के उपरांत राष्ट्रगान कराया गया तथा द्वितीय एक दिवसीय शिविर का समापन कर दिया गया ।
If website seems slow to load, please clear your browser cookies and refresh page.