कार्यक्रम – 32,प्रथम एक दिवसीय शिविर,दिनांक – 13.02.2025,स्थान – कृष्णा पब्लिक स्कूल जरौली फेस-2 ,कानपुर
कार्यक्रम -32
प्रथम एक दिवसीय शिविर
आज दिनांक 13 02 2025 को राष्ट्रीय सेवा योजना यूनिट , डी बी एस कॉलेज ,कानपुर द्वारा वार्ड दृ82 जरौली फेस 2 में प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार मिश्रा जी के मार्गदर्शन व कार्यक्रम अधिकारी डॉ गौरव सिंह के नेतृत्व में प्रथम एक दिवसीय शिविर आयोजित किया गया । शिविर का आयोजन वार्ड 82 के अंतर्गत कृष्णा पब्लिक स्कूल में किया गया । शिविर का प्रारंभ एनएसएस की प्रार्थना उठें समाज के लिए उठें से किया गया । इसके पश्चात कृष्णा पब्लिक स्कूल के प्रबंधक गौरव जी द्वारा वार्ड 82 के विषय में आवश्यक जानकारी तथा वहां की समस्याओं से अवगत कराया गया । इसके पश्चात सभी स्वयंसेवक कार्यक्रम अधिकारी के साथ जरौली गांव सर्वेक्षण हेतु निकल गए । गांव के सर्वेक्षण से पाया गया कि वहां की गलियां अत्यधिक सकरी हैं तथा निवासियों द्वारा कूड़ा- करकट तथा पॉलिथीन इधरदृ उधर फेंका गया है तथा नाली में जल भराव की समस्या है । साफ- सफाई तथा पॉलिथीन की समस्या को लेकर स्थानीय निवासियों से वार्ता की गई तथा दुकानदारों से ग्राहकों को पॉलिथीन में सामान देने को लेकर भी बातचीत की गई । स्वयंसेवकों ने दुकानदारों से निवेदन किया कि वह आने वाले ग्राहकों को पॉलिथीन के स्थान पर थैला प्रयोग करने के लिए प्रेरित करें । क्योंकि पॉलिथीन के प्रयोग से वातावरण में अत्यधिक प्रदूषण फैलता है । सर्वेक्षण से वापस बेस कैंप कृष्णा पब्लिक स्कूल आकर छात्र.छात्राओं ने जलपान ग्रहण किया । कुछ समय आराम करने के उपरांत सभी स्वयंसेवकों ने कार्यक्रम अधिकारी द्वारा स्वच्छता पर आधारित एक पोस्टर प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया । पोस्टर प्रतियोगिता में भूमिका भाटिया की टीम को विजयी घोषित किया गया । शिविर के अंत में सभी स्वयंसेवकों ने राष्ट्रगान गाया तथा शिविर का समापन कर दिया गया ।
If website seems slow to load, please clear your browser cookies and refresh page.