कार्यक्रम -31,महाकुम्भ झॉकी प्रतियोगिता,दिनांक – 26.01.2025,स्थान – छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय ,कानपुर
कार्यक्रम -31 महाकुम्भ झॉकी प्रतियोगिता आज दिनांक 26.01.2025 को सीएसजेएम विश्वविद्यालय कानपुर कैंपस में महाकुंभ थीम पर आधारित झांकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था । जिसमें एनएसएस इकाई डीबीएस कॉलेज कानपुर ने प्रतिभाग किया । कार्यक्रम में प्रतिभाग करने हेतु स्वयंसेवक प्रातः 7ः00 बजे ही कैंपस में एकत्रित हो गये। इसके पश्चात उन्होंने महाविद्यालय द्वारा प्रदान की गई ट्रैक्टर ट्रॉली को सजाया तथा विभिन्न पात्रों जैसे ऋषि मुनि , गंगा ,जमुना, सरस्वती तथा महादेव का वेशभूषा स्वयं धारण किया । संपूर्ण तैयारी होने के पश्चात महाविद्यालय की टीम ने झांकी प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया । इस प्रतियोगिता में महादेव के रूप में अभिषेक प्रजापति , ऋषि मुनि के रूप में अमित मौर्य , राहुल तथा गंगा जमुना सरस्वती के रूप में मानवी , अनंतिका तथा स्नेहा ने भाग लिया ।