कार्यक्रम -30,सडक सुरक्षा वाद-विवाद प्रतियोगिता,दिनांक – 25.01.2025,स्थान – डी.बी.एस. कॉलेज ,कानपुर
कार्यक्रम -30 सडक सुरक्षा वाद-विवाद प्रतियोगिता आज दिनांक 25.01.2025 को एनएसएस इकाई डी. बी. एस. कॉलेज, कानपुर द्वारा सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । यह कार्यक्रम एन एस एस यूनिट के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गौरव सिंह के नेतृत्व में संपन्न हुआ । कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ सन्तोष यादव जी उपस्थित थे । उन्होंने छात्र-छात्राओं को वाद-विवाद प्रतियोगिता के लिए निम्न लिखित सलाह व दिशा-निर्देश दिये: विषय का चयनः वाद-विवाद प्रतियोगिता के लिए स्पष्ट और संबंधित विषय चुनें, जैसे ‘‘भारत में सड़क सुरक्षा की स्थिति‘‘ या ‘‘सड़क सुरक्षा नियमों का पालन क्यों आवश्यक है?‘‘ तर्कों का निर्माणः वाद-विवाद के दौरान आपके तर्क स्पष्ट और सटीक होने चाहिए। अपनी राय को मजबूत तथ्यों और उदाहरणों के साथ प्रस्तुत करें। जैसे, सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़े, ट्रैफिक नियमों का पालन न करने से होने वाली समस्याएं, और सड़क सुरक्षा उपायों की आवश्यकता। प्रस्तुतीकरण शैलीः आपकी बोलने की शैली सुस्पष्ट और आत्मविश्वास से भरी होनी चाहिए। वाद-विवाद में अपनी बातों को अच्छे से स्पष्ट करने के लिए संक्षिप्त और प्रभावी शब्दों का चयन करें। प्रतिक्रिया और विरोधः वाद-विवाद के दौरान सामने वाले पक्ष के तर्कों का सही तरीके से जवाब देना जरूरी है। शांतिपूर्वक और सभ्य भाषा में विरोधी पक्ष के तर्कों को नकारें और अपने तर्कों को बल दें। समाप्तिः वाद-विवाद का समापन प्रभावी तरीके से करें। अपने प्रमुख बिंदुओं को संक्षेप में दोहराएं और यह बताएं कि सड़क सुरक्षा सभी की जिम्मेदारी है और इसके लिए ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है। इन दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए, आप सड़क सुरक्षा पर प्रभावी वाद-विवाद प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकते हैं। वाद-विवाद प्रतियोगिता में विजयी प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किया गया ।