कार्यक्रम – 29,सडक सुरक्षा क्विज प्रतियोगिता,दिनांक – 17.01.2025,स्थान – डी.बी.एस. कॉलेज ,कानपुर
कार्यक्रम -29
सडक सुरक्षा क्विज प्रतियोगिता
आज दिनांक 17.01.2025 को एनएसएस इकाई डी. बी. एस. कॉलेज, कानपुर द्वारा सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । यह कार्यक्रम एन एस एस यूनिट के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गौरव सिंह के नेतृत्व में संपन्न हुआ । कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में एस एन सेन महाविद्यालय की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ अनामिका राजपूत जी पधारी थी । उन्होंने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा आजकल एक अत्यंत महत्वपूर्ण विषय बन गया है। हर साल लाखों लोग सड़क दुर्घटनाओं में अपनी जान गंवाते हैं, और इसके प्रमुख कारणों में ट्रैफिक नियमों की अवहेलना, तेज गति, शराब पीकर गाड़ी चलाना, और सड़क की खराब स्थिति शामिल हैं। सड़क सुरक्षा का उद्देश्य इन दुर्घटनाओं को रोकना और सड़क पर चलने वाले हर व्यक्ति की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। हम सभी को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करना चाहिए। जैसे, ड्राइवर को हमेशा सीट बेल्ट पहननी चाहिए, हेलमेट का उपयोग करना चाहिए, गति सीमा का पालन करना चाहिए और ट्रैफिक सिग्नल्स का ध्यान रखना चाहिए। पैदल चलने वालों को भी फुटपाथ का उपयोग करना चाहिए और सड़कों पर चलने से पहले दोनों तरफ देखना चाहिए। साथ ही, बच्चों को भी सड़क पर खेलते समय सावधान रहना सिखाना चाहिए । उनके व्याख्यान के पश्चात कार्यक्रम अधिकारी के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा से संबंधित क्विज आयोजित की गई जिसमें स्वयंसेवकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया ।
If website seems slow to load, please clear your browser cookies and refresh page.