कार्यक्रम -27,महाकुंभ कलश यात्रा,दिनांक – 07.01.2025,स्थान – दीप टाकीज , साकेत नगर ,कानपुर
कार्यक्रम -27 महाकुंभ कलश यात्रा आज दिनांक 07.01.2025 को एनएसएस इकाई डी. बी. एस. कॉलेज, कानपुर द्वारा विश्वविद्यालय द्वारा जारी दिशा निर्देशों के क्रम में महाकुंभ कलश यात्रा में प्रतिभाग किया गया । जोकि किदवई नगर थाने से होकर दीप टॉकीज चौराहा से होते हुए फजलगंज तक जानी थी । एनएसएस के स्वयंसेवक कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गौरव सिंह के नेतृत्व में दीप टॉकीज चौराहा से इस कलश यात्रा में सम्मिलित हुए । यह कलश यात्रा महाकुंभ के प्रति आम जनमानस को जागरूक करने तथा महाकुंभ में प्रयागराज जाकर इस भव्य कार्यक्रम का आनंद लेने हेतु प्रेरित करने के लिए थी । कार्यक्रम में चिराग मिश्रा , वंश यादव ,प्रतीक श्रीवास्तव ,वंश सरोज, सौरभ गुप्ता, अमित मौर्य, खुशी गुप्ता, सूरज जितेंद्र, प्रियांशी, भूमिका भाटिया आदि स्वयंसेवकों ने प्रतिभाग किया ।