कार्यक्रम – 26,विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग ऑनलाइन क्विजदिनांक – 05.12.2024,स्थान – मुख्य द्धार , डी.बी.एस. कॉलेज
कार्यक्रम -26 विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग ऑनलाइन क्विज आज दिनांक 05.12.2024 को एनएसएस इकाई डी. बी. एस. कॉलेज, कानपुर द्वारा विश्वविद्यालय द्वारा जारी दिशा निर्देशों के क्रम में विकसित भारत ऑनलाइन यंग लीडर्स क्विज में प्रतिभाग करने हेतु स्वयंसेवकों तथा अन्य छात्राओं के मध्य जागरूकता अभियान चलाया गया । कैंपस के गेट पर स्वयंसेवकों ने काउंटर लगाकर महाविद्यालय में आने वाले छात्र-छात्राओं से संपर्क किया तथा उन्हें विकसित भारत ऑनलाइन यंग लीडर्स क्विज में प्रतिभाग करने हेतु निवेदन किया जिसके फलस्वरुप कई छात्र-छात्राओं ने इस ऑनलाइन क्विज में प्रतिभाग किया तथा ऑनलाइन सर्टिफिकेट भी प्राप्त किया ।