कार्यक्रम -25
संविधान दिवस
आज दिनांक 26 नवंबर 2024 को एन.एस.एस. यूनिट , डी. बी. एस. कॉलेज, कानपुर द्वारा शासन द्वारा प्राप्त निर्देशों के क्रम में महाविद्यालय में संविधान दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया । यह कार्यक्रम एन एस एस यूनिट के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गौरव सिंह के नेतृत्व में संपन्न हुआ । सर्वप्रथम भारतीय संविधान के निर्माण में मुख्य भूमिका निभाने वाले डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के छायाचित्र पर शिक्षा शास्त्र विभाग के सीनियर प्रोफेसर डॉ. कौशलेंद्र तिवारी जी द्वारा माल्यार्पण किया गया । इसके पश्चात् अन्य उपस्थित शिक्षकों तथा स्वयंसेवकों ने बाबा साहब के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित किए । इसके पश्चात् शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों के क्रम में एन.एस.एस. यूनिट के स्वयंसेवक सौरभ गुप्ता द्वारा संविधान की प्रस्तावना पढ़ी गई । जिसे शिक्षकों तथा अन्य स्वयंसेवकों ने साथ में दोहराया । कार्यक्रम की अगली कड़ी में मुख्य वक्ता डॉ संतोष यादव जी द्वारा संविधान दिवस के महत्व के विषय में चर्चा की गई तथा उन्होंने स्वयंसेवकों को बताया कि भारतीय संविधान में वर्णित स्वतंत्रता , समानता तथा न्याय की अवधारणा देश के लिए कितनी महत्वपूर्ण है । उन्होंने कहा कि भारत के प्रत्येक सजग नागरिक को संविधान की जानकारी होनी चाहिए । कार्यक्रम में आमंत्रित शिक्षाशास्त्र विभाग के कौशलेंद्र तिवारी जी ने संविधान के विषय में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि भारत का संविधान विश्व का सबसे बड़ा लिखित संविधान है । उन्होंने भारतीय संविधान की तुलना विश्व के अन्य देशों के संविधान से भी की तथा उन्होंने स्वयंसेवकों को भारतीय संविधान की विशेषताओं से परिचित कराया कार्यक्रम के अंत में स्वयंसेविका परिणीता साहू द्वारा भी अपने विचार रखे गए । इसके पश्चात सभी स्वयंसेवकों ने जलपान ग्रहण किया तथा कार्यक्रम का समापन कर दिया गया । कार्यक्रम में डॉ संतोष यादव, डॉ.सुनील पांडे , डॉ. कौशलेंद्र तिवारी, डॉ. प्रवीण सिंह ,डॉ रंजीत यादव ,डॉ. सुधीर कुमार , डॉ अजय कुमार डॉ. कृष्णदेव, डॉ श्याम नारायण मिश्रा, डॉ. जगदीप कुमार, डॉ मोनिका गुप्ता, डॉ. रश्मि दुबे तथा डॉ सीमा निगम उपस्थित रहीं तथा स्वयंसेवकों में अभिषेक ,सौरभ ,कृष्णा, कुसुम कुमारी स्नेहा, समर सैनी ,मनदीप सिंह, सौरभ गुप्ता, मधुप शुक्ला आदि स्वयंसेवक उपस्थित रहे ।
If website seems slow to load, please clear your browser cookies and refresh page.