कार्यक्रम -24,नशा मुक्ति शपथ ग्रहण,दिनांक – 19.11.2024,स्थान – स्पोर्ट ग्रांउड , डी.बी.एस. कॉलेज
कार्यक्रम -24 नशा मुक्ति शपथ ग्रहण आज दिनांक 19.11.2024 को एनएसएस इकाई द्वारा नशा मुक्ति अभियान के तहत नशा मुक्ति शपथ कार्यक्रम का आयोजन टेनिस ग्राउंड डीबीएस कॉलेज में किया गया । कार्यक्रम में कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गौरव सिंह द्वारा सभी छात्र-छात्राओं को बताया गया कि युवाओं में नशे की प्रवृत्ति लगातार बढ़ती जा रही है । यह प्रवृत्ति हमारे शरीर तथा मन दोनों को प्रभावित करती है । यदि आप नशे से दूर नहीं होते तो जिंदगी आपसे दूर हो जाएगी । इसके पश्चात कार्यक्रम अधिकारी द्वारा सभी स्वयंसेवकों तथा उपस्थित छात्र-छात्राओं को नशे से दूर रहने हेतु शपथ ग्रहण कराई गई । आज वंश कुमार , सूरज सिंह सूर्यवंशी , मुदित शुक्ला , प्रियांशी गुप्ता , स्नेहा गुप्ता , सौरभ यादव अर्थ शर्मा , दीपांशु अग्रहरि , अभिषेक कुमार ,भुमिका ,स्वाती , आदि स्वयंसेवक उपथित रहे ।