कार्यक्रम -23,My Bharat Portal जागरुकता कार्यक्रम,
कार्यक्रम -23 My Bharat Portal जागरुकता कार्यक्रम आज दिनांक 11.11.2024 को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, डी.बी.एस. कॉलेज कानपुर द्वारा शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों के क्रम में My Bharat Portal रजिस्ट्रेशन हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गौरव सिंह द्वारा किया गया । डॉ. गौरव सिंह ने कार्यक्रम में पधारे सभी स्वयंसेवकों तथा छात्र-छात्राओं का स्वागत किया । उन्होंने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा की माय भारत पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने हेतु यह तीसरी मीटिंग है अभी भी कुछ स्वयंसेवकों द्वारा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नहीं किया है जैसा कि आपको पहले भी कहा गया है कि बिना रजिस्ट्रेशन के एनएसएस का सर्टिफिकेट प्राप्त करना संभव नहीं होगा । इसके बाद भी कुछ स्वयंसेवक अभी भी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नहीं कर रहे हैं । अतः आप सभी को निर्देशित किया जाता है कि तत्काल अपना रजिस्ट्रेशन माय भारत पोर्टल पर कर ले तभी आप एनएसएस समूह के एक रजिस्टर्ड स्वयंसेवक कहलाएंगे । अतः आप सभी छात्र-छात्राएं तत्काल अपना रजिस्ट्रेशन माय भारत पोर्टल पर कर लें । एनएसएस के ही छात्र शुभ यादव को पुनः रजिस्ट्रेशन में सहयोग हेतु कहा गया । सभी स्वयंसेवकों को निर्देशित किया गया कि वह एनएसएस इकाई द्वारा संचालित होने वाले सभी कार्यक्रमों में बढ़- चढ़ कर हिस्सा लें । कार्यक्रम में एन. एस. एस. समिति के डॉ. जगदीप दिवाकर, शिव नारायण सिंह, डॉ. रंजीत यादव व स्वयंसेवकों में अभिषेक, वंश, सूरज सुजीत, शिखर प्रताप व शुभ यादव भूमिका सोनम आदि उपस्थित रहे ।