कार्यक्रम -22,ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर ट्रैफिक का संचालन-02,दिनांक – 29.10.2024,स्थान – चावला चौराहा ,गोविंद नगर , कानपु
कार्यक्रम -22 ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर ट्रैफिक का संचालन-02 आज दिनांक 29.10.2024 को भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा प्राप्त निर्देशों के क्रम में यह दिवाली माय भारत वाली थीम पर आधारित रोड सेफ्टी कार्यकर्म के द्वितीय दिवस पर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, डीबीएस कॉलेज कानपुर के स्वयंसेवकों द्वारा कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गौरव सिंह के नेतृत्व में चावला चौराहा पर ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से ट्रैफिक का संचालन किया गया । चावल चौराहा पर तैनात पुलिस इंस्पेक्टर श्री प्रकाश सिंह जी द्वारा स्वयंसेवकों को ट्रैफिक नियमों के विषय में जानकारी दी गई । इसके पश्चात ट्रैफिक इंस्पेक्टर द्वारा सभी स्वयंसेवको को चौराहे पर अलग-अलग दिशाओं में ड्यूटी लगाई गई । स्वयंसेवको द्वारा ट्रैफिक पुलिस के साथ पूरी तन्मयता से ट्रैफिक संचालन में सहयोग प्रदान किया गया । हेलमेट न पहनने वाले बाइक तथा स्कूटी सवार लोगों से हेलमेट पहनने की अपील की गई । आज ड्यूटी का समय प्रातः 9ः00 से 12ः00 बजे रहा । ड्यूटी के पश्चात सभी स्वयंसेवकों ने इंस्पेक्टर साहब से अनुमति लेने के पश्चात कार्यक्रम अधिकारी गौरव सिंह के साथ महाविद्यालय की ओर प्रस्थान किया । आज वंश कुमार , सूरज सिंह सूर्यवंशी , मुदित शुक्ला , प्रियांशी गुप्ता , स्नेहा गुप्ता , सौरभ यादव अर्थ शर्मा , दीपांशु अग्रहरि , अभिषेक कुमार आदि स्वयंसेवकों ने अपनी सेवाएं प्रदान की ।