कार्यक्रम – 20 स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा-05,दिनांक – 03.10.2024,स्थान – आर्ट गैलरी , डी.बी.एस. कॉलेज
कार्यक्रम -20
स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा-05
आज दिनांक 03.09.2024 को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, डीबीएस कॉलेज , कानपुर द्वारा स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अर्न्तगत गांधी जयंती के उपलक्ष्य में प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार मिश्रा जी के मार्गदर्शन एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गौरव सिंह के नेतृत्व में महाविद्यालय की आर्ट गैलरी में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें स्वयंसेवकों की टोलियां बनाई गईं। प्रत्येक टोली ने पहले अपनी थीम व टोली में सम्मिलित सदस्यों के नाम लिखकर कार्यक्रम अधिकारी के पास जमा किए। इसके पश्चात् स्वयंसेवकों ने रंगोली बनाना प्रारंभ किया । रंगोली प्रतियोगिता में स्वच्छता व गांधी जयंती विषय से संबंधित थीम पर ही रगोंली बनानी थी। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में शिक्षा शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. प्रवीण कुमार सिंह , असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. कौशलेंद्र तिवारी तथा जूलॉजी डिपार्टमेंट से डॉ. श्याम नरायण मिश्रा सम्मिलित थे । निर्णायक मंडल ने आर्ट गैलरी में प्रत्येक टोली द्वारा बनाई गई रंगोली का निरीक्षण किया तथा आपसी विचार-विमर्श से प्रत्येक टोली को अंक प्रदान किए गए। इसके पश्चात् प्रतियोगिता का परिणाम घोषित किया गया । प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पाने वाली टोली को पुरस्कार वितरण के पश्चात् सभी स्वयंसेवकों को जलपान ग्रहण कराया गया । इसके पश्चात् कार्यक्रम की समापन की घोषणा कर दी गई। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गौरव सिंह द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम में एनएसएस समिति के सदस्य डॉ. जगदीप, डॉ. श्याम नरायण मिश्रा, डॉ. शिव नारायण सिंह व डॉ. रंजीत यादव के साथ-साथ स्वयंसेवकों में सूरज सिंह सूर्यवंशी, वंश, शुभ यादव ,रोहित, रामजी, रागिनी, शुभम, अभिषेक पांडे व भूमिका भटिया आदि उपस्थित रहे।
If website seems slow to load, please clear your browser cookies and refresh page.