कार्यक्रम -15,My Bharat Portal पर रजिस्ट्रेशन,दिनांक – 17.09.2024,स्थान – रुम न.-207 , डी.बी.एस. कॉलेज ,कानपुर
कार्यक्रम -15
My Bharat Portal रजिस्ट्रेशन
आज दिनांक 17.9.2024 को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, डी.बी.एस. कॉलेज कानपुर द्वारा शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों के क्रम में डल ठींतंज च्वतजंस पर रजिस्ट्रेशन हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार मिश्रा जी के द्वारा तथा कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गौरव सिंह द्वारा किया गया । डॉ. गौरव सिंह ने कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों , एन.एस.एस. समिति के सदस्यों, स्वयंसेवकों तथा छात्र-छात्राओं का स्वागत किया । इसके पश्चात् उन्होंने सभी स्वयंसेवकों को विश्वविद्यालय द्वारा जारी दिशा निर्देशों को बताते हुए कहा कि प्रत्येक स्वयंसेवक का माय भारत पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है । यदि आप माय भारत पोर्टल पर रजिस्टर्ड नहीं है तो आपको एन.एस.एस. का सर्टिफिकेट नहीं मिलेगा । अतः आप सभी छात्र-छात्राएं तत्काल अपना रजिस्ट्रेशन माय भारत पोर्टल पर कर लें । कार्यक्रम में समिति के सदस्य डॉ. शिवनारायण सिंह द्वारा माय भारत पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया को लैपटॉप के माध्यम से विस्तार पूर्वक बताया गया । उन्होंने स्वयंसेवकों द्वारा माय भारत पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन में आने वाली समस्याओं का निराकरण किया । उन्होंने सभी स्वयंसेवकों से अपना मोबाइल नंबर शेयर करते हुए कहा यदि रजिस्ट्रेशन करने में किसी प्रकार की समस्या आती है तो वह उनसे किसी भी समय संपर्क कर सकते हैं । एनएसएस के ही छात्र शुभ यादव को भी रजिस्ट्रेशन में सहयोग हेतु नामित किया गया । सभी स्वयंसेवकों को निर्देशित किया गया कि वह एनएसएस इकाई द्वारा संचालित होने वाले सभी कार्यक्रमों में बढ़- चढ़ कर हिस्सा लें । कार्यक्रम में एन. एस. एस. समिति के डॉ. जगदीप दिवाकर, डॉ. श्याम नारायण मिश्रा, शिव नारायण सिंह, डॉ. रंजीत यादव व स्वयंसेवकों में अभिषेक, वंश, सूरज सुजीत, शिखर प्रताप व शुभ यादव आदि उपस्थित रहे ।
If website seems slow to load, please clear your browser cookies and refresh page.