कार्यक्रम – 14 विश्व साक्षरता दिवस,दिनांक – 09.09.2024,स्थान – डी.बी.एस. कॉलेज
कार्यक्रम - 14 विश्व साक्षरता दिवस आज दिनांक 09.09.2024 को एनएसएस इकाई डी0बी0एस0 कॉलेज कानपुर द्वारा विश्व साक्षरता दिवस के अवसर पर एक पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गौरव सिंह ने किया। उन्होंने सभी स्वयंसेवकों को निर्देशित किया कि इस प्रतियोगिता में आपको चार्ट पर शिक्षा तथा साक्षरता से जुड़े मुद्दों पर एक पेंटिंग बनानी है । प्रतियोगिता का समय 1 घंटे है । स्वयंसेवकों के साथ-साथ अन्य छात्र-छात्राओं ने भी प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया । सभी के द्वारा पेंटिंग जमा कर देने के पश्चात उसे आर्ट गैलरी में प्रदर्शन हेतु लगाया गया । जिसका निरीक्षण प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार मिश्रा जी द्वारा किया गया । उन्होंने स्वयंसेवकों द्वारा बनाई गई पेंटिंग की सराहना की तथा कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया कि ऐसी प्रतियोगिताएं समय-समय पर आयोजित होती रहे । कार्यक्रम में स्नेहा गुप्ता , अनुष्का कुमारी, गीता कुमारी, मानवी स्नेहा, रामकुमार ,अभय सिंह व अभिषेक पांडे आदि उपस्थित रहे ।