कार्यक्रम (11) नषा मुक्ति अभियान – दिनांक – 13.08.2024,स्थान – गोविंद नगर मार्केट, कानपुर
कार्यक्रम (11)
नशा मुक्ति अभियान - प्प्
आज दिनांक - 13.08.2024 को एन.एस.एस. इकाई , डी.बी.एस. कॉलेज कानपुर द्वारा नशा मुक्ति अभियान - 02 महाविद्यालय के प्रांगण में एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डॉ- गौरव सिंह के नेतृत्व में चलाया गया । शासन के निर्देश के क्रम में जिला स्वास्थ्य समिति कानपुर नगर के निर्देशानुसार तंबाकू मुक्त शिक्षण संस्थान का बैनर नोडल अधिकारी तंबाकू नियंत्रण डॉ- अनुज कुमार तथा स्वयंसेवकों के सहयोग से महाविद्यालय के मुख्य प्रवेश द्वार पर लगाया गया । जिससे महाविद्यालय में आने जाने वाले छात्रों , शिक्षकों तथा गैर शैक्षणिक स्टाफ बैनर पर लिखे संदेश को आसानी से पढ़ सकें । इसका उद्देश्य स्वयंसेवकों, छात्र-छात्राओं , शिक्षकों व गैर शैक्षणिक कर्मचारीयों को नशे की प्रवृत्ति से दूर रखना तथा तंबाकू खा कर परिसर में थूकने के कारण महाविद्यालय के अंदर होने वाली गंदगी को रोकना है । बैनर को स्थापित करने के पश्चात शिक्षकों , कर्मचारियों, छात्र-छात्राओं, स्वयंसेवकों को नशा मुक्त भारत बनाने हेतु डॉ- गौरव सिंह ने शपथ ग्रहण करायी । कार्यक्रम में सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिंह, डॉ संतोष यादव , डॉ. अनुज कुमार ,डॉ राजेश निगम , डॉ.जगदीप दिवाकर , रजींत यादव व डॉ. मोनिका गुप्ता तथा घर शैक्षणिक कर्मचारियों में बबलू , नरेंद्र , अशोक नेगी, सौरभ , वीरेन्द्र निषाद, पवन कुमार ,धीरेंद्र व स्वयंसेवकों में सूरज, वंश , यश ,प्रिया, आकांक्षा तथा किरण आदि स्वयंसेवक उपस्थित रहे ।
If website seems slow to load, please clear your browser cookies and refresh page.